बिजली कंपनी का दावा- 10 प्रतिशत से ज्यादा AC बिजली चोरी से चल रहे
ग्वालियर. बिजली कंपनी अब चारी रोकने के लिए पिछले साल बिजली कंपनी ने नई शुरूआत की थी लेकिन अब वह ठंडे बस्ते में है। शहर मे स्मार्ट मीटर लगाने लगे इसलिए अब यह प्रक्रिया बंद हो गई है। पछले साल गर्मियां शुरू होने से पहले बिजली कंपनी को ऐसे घरों को चेक करना था जिनमें एसी लगे थे। ऐसे उपभोक्ताओं के घरों का लोड चेक करना था यदि लोड कम मिलता तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी थी। यह अभियान कुछ दिन में ही बंद हो गया।
गर्मी में लोड कम करना था लक्ष्य
गर्मी में बिजली का लोड बढ जाता है और बिजली चोरी भी बढ जाती है। इसके पीछे का बडा कारण एसी चलना है। कई घरों में एसी लग है लेकिन वह चोरी की बिजली से चलते है। कई घरों में उपभोक्ताओं ने एसी लगा लिए है लेकिन लोड नहीं बढाया है। इन सबको बातों को सिस्टम में दर्ज किया जाना था।
10 प्रतिशत से अधिक एसी चोरी की बिजली से चल रहे
बिजली कंपनी के अधिकारी के अनुसार, शहर में करीब 50 हजार घरों में एसी लगे हुए हैं, जिसमें से दस फीसदी से अधिक चोरी की बिजली से चल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए बिजली कंपनी स्कैनिंग अभियान की शुरुआत की थी।