Author: Vishal Jha

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बिजली कंपनी का दावा- 10 प्रतिशत से ज्यादा AC बिजली चोरी से चल रहे

ग्वालियर. बिजली कंपनी अब चारी रोकने के लिए पिछले साल बिजली कंपनी ने नई शुरूआत की थी लेकिन अब वह ठंडे बस्ते में है। शहर मे स्मार्ट मीटर लगाने लगे इसलिए अब यह प्रक्रिया बंद हो गई है। पछले साल गर्मियां शुरू होने से पहले बिजली कंपनी को ऐसे घरों को चेक करना था जिनमें एसी लगे थे। ऐसे उपभोक्ताओं के घरों का लोड चेक करना था यदि लोड कम मिलता तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी थी। यह अभियान कुछ दिन में ही बंद हो गया।
गर्मी में लोड कम करना था लक्ष्य
गर्मी में बिजली का लोड बढ जाता है और बिजली चोरी भी बढ जाती है। इसके पीछे का बडा कारण एसी चलना है। कई घरों में एसी लग है लेकिन वह चोरी की बिजली से चलते है। कई घरों में उपभोक्ताओं ने एसी लगा लिए है लेकिन लोड नहीं बढाया है। इन सबको बातों को सिस्टम में दर्ज किया जाना था।
10 प्रतिशत से अधिक एसी चोरी की बिजली से चल रहे
बिजली कंपनी के अधिकारी के अनुसार, शहर में करीब 50 हजार घरों में एसी लगे हुए हैं, जिसमें से दस फीसदी से अधिक चोरी की बिजली से चल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए बिजली कंपनी स्कैनिंग अभियान की शुरुआत की थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, चीता निर्वा ने 5 शावकों को दिया जन्म

ग्वालियर. श्योपुर स्थित कूनों नेशनल पार्क में निर्वा चीता ने 5 शावकों को जन्म दिया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स एकाउंट रप यह खुशखबरी शेयर की। बताया जाता है कि प्रसवकाल में दूर से ही निगरानी कर रही टीम को तीन और शावक नजर आए। कूनों में शावकों की संख्या 19 हो गई है। कूनों और गांधी सागर अभयारण्य में कुल 12 चीते हैं।
निर्वा दूसरी बार मां बनी
चीता निर्वा ने इससे पहले 25 नवंबर 2024 को दो शावकों को जन्म दिया था। उनके शव क्षत विक्षत हालत में मिले थे। निर्वा अब दूसरी बार मां बनी। कूनों में इससे पहले ज्वाला 5, आशा 3, गामिनी 4 और वीरा चीता दो 2 शावकों को जन्म दे चुकी है।
दो चीते गांधी सागर अभयारण्य भेजे गए
इसमें से एक शावक मुखी दो साल की तो कई शावक सवा साल तक के हो चुके हैं। कूनो में चीतों की संख्या 12 थी, जिनमें से दो चीते प्रभाष और पावक गांधी सागर अभयारण्य भेज दिए गए हैं। सात साल की हो चुकी निर्वा चीता दक्षिण अफ्रीका के मेपस रिजर्व से लाई गई थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ED के छापे, एक साथ 18 जगहों पर कार्रवाई

इंदौर. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह इंदौर में एक साथ 18 जगहों पर छापे मारे। जिन जगहों पर छापे पडे उनमें ज्यादातर शराब कारोबारी शामिल है। ईडी की टीमों ने बसंत विहार कॉलोनी, तुलसी नगर और महालक्ष्मी नगर जैसे इलाकों में कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई फर्जी बैंक चालान और आबकारी विभाग में हुए घोटाले को लेकर की गई है। यह घोटाला सबसे पहले साल 2018 में सामने आया था। आरोप है कि शराब कारोबारियों ने आबकारी विभाग के अफसरों के साथ मिलकर करोडों का घाटाला किया। माना जा रहा है कि घोटाले की रकम 100 करोड रुपए तक पहुंच सकती है।
कैसे हुआ घोटाला
2015 से 2018 के बीच इंदौर जिला आबकारी कार्यालय में शराब गोदामों से शराब उठाने के लिए 194 फर्जी चालानों का इस्तेमाल किया गया। बैंक में हजारों रुपयों के छोटे चालान जमा कराए गए, लेकिन चालान में बाद में लाखों की रकम दिखाकर गोदामों से ज्यादा शराब उठा ली गई और दुकानों पर बेची गई। इस घोटाले की शिकायत मिलने के बाद ईडी ने 2024 में जांच शुरू की थी। जांच के लिए ईडी ने आबकारी विभाग और पुलिस से कई जरूरी दस्तावेज मांगे थे, जैसे कि शराब ठेकेदारों के बैंक अकाउंट का ब्योरा और विभाग की आंतरिक जांच रिपोर्ट।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, कमलनाथ नहीं पहुंचे

ग्वालियर. सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तरीय सवंधिान बचाओ रैली का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान में शुरू हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार मौजूद रहे। हालांकि कमलनाथ नहीं पहुंचे है।
जीतू पटवारी बोले संविधान को बचाने ग्वालियर से शुरू होगा अभियान
रैली से पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई, संविधान बनाने में भूमिका निभाई, इसलिए उसकी रक्षा करना भी कांग्रेस की जिम्मेदारी है। पटवारी ने कहा, आज जब संविधान पर हमले हो रहे हैं, तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस इसका सबसे बड़ा संघर्ष कर रही है। देश में गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, जो साफ संकेत है कि संविधान खतरे में है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आमंत्रित किया है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

नूह में जामताड़ा की तर्ज तैयार हो रहे हैं एटीएम कटर गैंग, 8 साल की उम्र से काट कर रहा एटीएम, 15 मिनट में काटता हूं एटीएम मशीन

ग्वालियर. पिछले वर्षो में 20 मिनट में एटीएम काटकर 14 लाख रूपये लूटने वाले नूह मेवात (हरियाणा) की गैंग के 2 और सदस्य हाथ लगे हैं। पकड़े गये सदस्यों में एक एटीएम काटने का मास्टर है। सादिक उर्फ शाहिद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी आयु महज 34 साल है और वह 8 वर्ष की आयु से गैस कटर के साथ खेल रहा है। कितने भी मोटे लोहे की चादर का एटीएम बना हो उसे काटने में उसे महज 12 से 15 मिनट लगते है।
डसने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि हरियाणा के मेवात स्थित नूह में घर-घर में बच्चे एटीएम काटना जानते हैं। यहां जामताड़ा की तर्ज पर नये गैंग तैयार किये जाते है। यहां के हिस्ट्रीशीटर घर के बच्चों को इस काम में माहिर बनाते हैं। पूरे देश में वारदात कर यह अपना जीवन यापन करते हैं। फिलहाल पकड़े गये दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ के बाद इनसे लूटी गयी रकम कैश ट्रे मुरैना में आसन नदी की पुलिस के नीचे से बरामद की गयी है।
ग्वालियर में साल 2024 में बहोड़ापुर इलाके में एटीएम काटने वाली गैंग के सरगना शाहलीन उर्फ शालीन खां, ताहिर खान, यशवीर सिंह को तीन महीने पहले पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया था। पर शाहरुख खान और शाहिद उर्फ सादिक फरार थे। पर एक दिन पहले ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी की दोनों को नूह मेबात में देखा गया है। जिस पर पुलिस ने हरियाणा के नूह में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया है। इसमें शाहिद उर्फ सादिक गैस बैल्डिंग की दुकान पर कटर चलाता मिला है, जबकि शाहरुख एक आई-20 कार को किराए पर चलाते मिला है

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

समुद्र से पाकिस्तान के लिये बनेगा काल राफेल एम, आज होने वाली है डील

नई दिल्ली. भारत और फ्रांस के बीच 28 अप्रैल 2025 यानी सोमवार को 26 राफेल -एम-फायटर जेट की डील करेगा। यह समझौता भारतीय नौसेना के लिये होगा। इस समझौते की कीमत लगभग 63 हजार करोउ़ रूपये की है। इसमें 22 सिंगल सीट और 4 ट्विन-सीट विमान शामिल होंगे। पाकिस्तान को करारा झटका लगने वाला है। पाकिस्तान समुन्दर में भी चोट खायेगा। क्योंकि यह जेट आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात किये जायेंगे। 1971 की जंग में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी थीं इस जेट के आने से इंडियन नेवी और ताकतवर हो जायेगी।
दक्षिण एशिया में भारत-चीन के पास ही एयरक्राफ्ट कैरियर
भारत और चीन के अलावा किसी अन्य दक्षिण एशियाई देश के पास एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है। चीन के एयरक्राफ्ट पर 3 तरह के मल्टीरोल फायटर जेट तैनात है। पहला जे-10 और तीसरा सुखोई-30 पाकिस्तान के पास जो फायटर जेट्स है। उनमें से अधिकतर चीन के हीह ै। अब हम आपको तीनों के साथ राफेल-एम की तुलना करके बताते हैं।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

दुर्गम पहाडि़यों से 22 घंटे पैदल चलकर पहुंचे पहलगाम आतंकी, एक-47 और एम4 से लैस थे

Security forces chopper in Pahalgam नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायलों का उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है। हमले की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हो प्रतिदिन हो रहे है। आतंकी लगभग 20 से 22 घंटे जंगलों को जलकर बैसरन घाटी में पहुंचे। हिन्दुओं के खिलाफ घातक हमले को अंजाम दिया। वहीं, सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में तेजी से अभियान चला रहे हैं। कई लोग हिरासत में लिये गये है। देशभर में लोग पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार कार्यवाही की मांग कर रहे है।
आधुनिक हथियारों का उपयोग
फोरेंसिक विश्लेषण ने पुष्टि की है कि इस हमले में आतंकियों ने आधुनिक एके-47 और एम4 असॉल्ट राइफलों का उपयोग किया। जिनके कारतूस घटनास्थल से बरामद किये गये है। यह कारतूस सबूत के तौर पर बहुत अहम है।
हमले में मोबाइल छीने, आतंकियों की पहचान हुई
सूत्रों के अनुसार हमले के दौरान आतंकियों ने 2 मोबाइल फोन छीने थे। एक पर्यटक और दूसरे स्थानीय निवासी का ।हमले में कुल 4 आतंकी शामिल थे। जिनमें 3 पाकिस्तान और एक स्थानीय था आतंकवादी की पहचान आदिल थोकर के रूप में की गयी है।
लेफ्टिनेंट कर्नल बने अहम चश्मदीद
यही नहीं, एक और चश्मदीद भी इस हमले की जांच में बेहद अहम हैं घटनास्थल पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भी मौजूद थे। वह अपने परिवार के साथ वहां छुट्टिया मना रहे थे। वह जम्मू कश्मीर में ही उनकी तैनाती है और घटना को लेकर एजेंसी को अहम जानकारी दी। उन्होंने जरूरी सुराग भी उपलब्ध करवाये हैं।
कौन है आदिल ठोकर
अनंतनाग के रहने वाला स्थानीय आतंकवादी आदिल ठोकर ने शुरूआत में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में ज्वाइन किया था। कट्टर बनने के बाद वह 2018 में वैध दस्तावेजों पर पाकिस्तान चला गया। जहां उसने लश्कर-ए-तैयबा से ट्रैनिंग ली। वर्ष 2024 में कश्मीर घाटी लौटा। तब से ही पाकिस्तान के आतंकवादियों को सहयोग कर रहा है। आदिल ने आतंकियों को दुर्गम क्षेत्रों गाइड के रूप् में काम किया और सक्रिय रूप से सहायता की। आदिल का जन्म 1992 में गुर्री, उरनहाल बिजबेहरा में हुआ। अनंतनाग और बिजबेहरा में उसने अपनी शिक्षा प्राप्त की। वह एक निजी स्कूल में 2 साल तक शिक्षक भी रहा। 2018 में वह एग्जाम देने के बहाने अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान चला गया और फिर आतंकी संगठन में शामिल हो गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंचे विधायक, पुलिस बोली आरोपियों को ढूंढेंगे

मुरैना. महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा गया। लोगों ने कहा है कि पुलिस को बताया है तो उनकी नहीं सुनी गयी ।विधायक को फोन लगाने केबाद पुलिस ने मामले की जांच करने के लिये कहा है।
ऐसा बताया गया है कि घटना अम्बाह इलाके के खजूरी गांव के संजय नगर में रविवार की है। कुछ असमाजिक तत्वों ने गांव में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित कर दिया। यह बात जब स्थानीय कांग्रेस विधायक देवेन्द्र सखबार को लोगों ने बताई तो वह पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने बताया कि असमाजिक तत्वों ने रात को मूर्ति को नीचे गिरा दिया। जिससे वह साइड से क्षतिग्रस्त हो गयी है। सुबह जब गांव वालों को पता लगा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना देने के बावजूद जब अंबाह थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र सखवार मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फोन लगाया। वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी को फोन लगाया तो वे वहां पहुंचे और उन्होंने पूछताछ करना शुरू की। अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र कुशवाह ने बताया कि रात में मूर्ति किसी ने नीचे गिरा दी है। मैं मामले की जांच कर रहा हूं। कौन लोग हो सकते हैं, इसकी जानकारी गांव वालों से ली जा रही है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

एक के बदले 10 सिर लाकर दिखायें पीएम मोदी-जीतू पटवारी

ग्वालियर. 28 अप्रैल को संविधान बचाओ रैली के लिये पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर बोलते कहा कि धर्म पूछकर हत्या करना किसका षड़यंत्र है। पाकिस्तान, विदेशी ताकतें या नफरत फैलाने वालों का यह भारत सरकार की जांच का विषय है। लेकिन ऐसी हरकत करने वालों को जड़ से सखत्म कर देना चाहिये। उन्होंने कहा है कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने भारत सरकार को पूरा समर्थन दिया है। पीएम मोदी ने वर्ष 2014 से पहले कहा था कि वह एक कांटेंगे तो हम 10 सिर काटकर जायेंगे। अब मैं उनसे कहता हूं कि वह एक के बदले 10 सिर लाये ।हम उनके साथ है और वह यह करके दिखायें। एक सवाल का जबात देतें हुए था वह कांग्रेस कार्यालय में 28 अप्रैल को संविधान बचाओ रेली के संबंध पत्रकारों के सवालों के जबाव दे रहे थे। ग्वालियर में 28 अप्रैल (सोमवार) को कांग्रेस “संविधान बचाओ रैली” निकालेगी। कांग्रेस इस रैली के बाद महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल मैदान पर सभा का भी आयोजन करेगी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया। बाबा साहब के साथ मिलकर संविधान बनाया और उसे लागू कराया। इसलिए संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है। आज के समय में यदि संविधान को बचाने सबसे ज्यादा कोई संघर्ष कर रहा है तो वो हैं हमारे नेता राहुल गांधी। राहुल जी, खरगे जी ने देश में संविधान की रक्षा के लिए संदेश दिया। इस देश में गरीबों पर, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, जैनियों पर जो अत्याचार हो रहा है, इसका मतलब संविधान खतरे में है। क्या कारण है कि कुछ लोग ही आर्थिक संपन्न हो रहे हैं और देश के बाकी लोग गरीब हो रहे हैं? यही कारण है कि ग्वालियर में 28 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को बुलाया गया है। प्रदेश से पूर्व सीएम कमल नाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

स्वर्णरेखा पर चल रहे एलिवेटेड रोड कार्य का निरीक्षण करेंगे- प्रभारी मंत्री

ग्वालियर – प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 28 अप्रैल को प्रवास पर रहेंगे। श्री सिलावट इस दिन ग्वालियर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे ।यहाँ से सब्जी मंडी इंटर मैदान व पुरानी सब्जी मंडी का निरीक्षण करने जाएंगे। इसके बाद शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने जाएंगे। इन विकास कार्यों में सांदीपनि स्कूल (सीएम राईज स्कूल पटेल) के निर्माणाधीन भवन, किलागेट चौराहा सौंदर्यीकरण, थाने के पास नगर निगम की नवीन मार्केट, चार शहर का नाका से मल्‍लगढ़ा होते हुए पानी की निकासी व्यवस्था, आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफॉर्म नं. 4 के बाहर मुख्यमार्ग एवं बहोड़ापुर से कटीघाटी व बहोड़ापुर से मोतीझील मार्ग शामिल हैं।
28 अप्रैल के अपरान्ह में लगभग 4 बजे से मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ महाराज बाड़े पर गवर्नमेंट प्रेस के जीर्णोद्धार कार्य, सब्जी मंडी छत्री बाजार , राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम व व्यायाम शाला छत्री बाजार, मेहराव साहब की तलैया पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चल रहे कार्य, गिरवाई पुलिस चौकी के पास जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्टॉप डेम व हनुमान बांध के भूमिगत चैनल, गिरवाई नाका व हनुमान बांध पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के कार्य एवं स्वर्णरेखा पर चल रहे एलिवेटेड रोड कार्य का निरीक्षण करेंगे।
शहर के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के साथ मौजूद रहेंगे। रात्रिकाल लगभग 12:30 बजे स्टेशन पहुँचकर रेल मार्ग द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।