Uncategorized

Uncategorized

बहोड़ापुर स्थित भेलसे वाली मां का दमकेगा दरबार, 176 वर्ष पुराना मंदिर को लौटेगा वैभव, मूल स्वरूप में लाने के लिये 1.03 करोड़ रूपये से होगा जीर्णोद्वार

ग्वालियर. नवरात्रि के आगमन के मौके के साथ ही भक्तों के लिये अच्छी खबर है। बहोड़ापुर इलाके में स्थित 176 सालों से आस्थ केन्द्र भेलसे वाली माता मंदिर अब अपने मूल स्वरूप में वापिस लौटने जा रहा है। लम्बे समय से मंदिर की हालत जर्जर थी और गर्भगृह तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया था।
धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के निर्देश पर कलेक्टर रूचिका चौहान ने सर्वे कराकर जीर्णोद्वार कराने का प्लान बनाया है। इसमें अहम बात यह है कि पीडब्ल्यूडी ने जो प्लान तैयार किया है उसके अनुसार मंदिर का कायाकल्प आधुनिक डिजायन में नहीं बल्कि 1849 में बने वैभवशाली स्वरूप् के अनुरूप ही किया जायेगा। राज्य सरकार ने अभी तक इस मंदिर में एक बार ही काम कराया है। 1980 में सिर्फ 17 हजार खर्च कर सीडि़यां बनवाई थी। इसके बाद 2017 तें तत्कालीन मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर 26 लाख रूपये का प्रस्ताव तो बना लेकिन काम नहीं होने की वजह से बजट लैप्स हो गया। फरवरी 2025 में अभिनंदर त्यागी ने प्रदेश के मंत्री धर्मेन्द्र लोधी को पत्र लिखकर मंदिर की हालत बताई थी। इस पर लोधी ने प्रशासन से रिपोर्ट तलब की तब यह प्लान बना है।
भेलसे वाली माता का इतिहास
महंत अजय भेलसेवाले बताते हैं कि यह मंदिर महाराजा जयाजीराव सिंधिया की आज्ञा से 1849 में गोविंदराव बिट्ठलराव भेलसेवाले शमशेर जंग बहादुर द्वारा बनवाया गया था। विदिशा (तब भेलसा) के खजाने से माता की मूर्ति लायी गयी थी और यहां तुलजापुर वासिनी माता की स्थापना की गयी थी। मंदिर प्रांगण में दो दीप स्तंभ हैं, जिनपर 500 दीपक एक साथ प्रज्ज्वलित होते हैं। मंदिर के पास प्राचीन जनकताल, गौशाला और बद्रीविशाल मंदिर भी है।
प्रस्ताव आयुक्त को भेजा है
धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग का पत्र मिलने पर सर्वे एवं निरीक्षण कराया गया था। मंदिर में जीर्णोद्वार कार्य कराए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्लान बनाया है। 1 करोड़ 3 लाख के इस प्रस्ताव को संभागीय आयुक्त को भेज दिया है। रुचिका चौहान, कलेक्टर

Uncategorized

ISBT पर बस स्टैंड की शिफ्टिंग की तैयारी, 7 वर्ष पूर्व 1.34 करोड़ रूपये में बना था

ग्वालियर. यात्री बसों के संचालन के लिये अधिकारियों की बस स्टैंड को लेकर बनाई गई प्लानिंग एक बार फिर से फ्लॉप शो साबित हुई हे। शहरवासियों का सपना दिखाकर इंटर स्टेट बस टर्मिनल 77करोड  रूपये की लाग से बना दिया गया। 2 माह निकलने के बाद भी अभी तक एक भी बस नहीं दौड़ी। अब 7 साल पहले 1.34 करोड़ रूपये खर्च कर झांसी रोड पर बनाये गये बस स्टैंड को फिर से शिफ्ट करने की तैयारी शुय हो गयी है। यह बस स्टैंड पहले आमखो से संचालित होता था। जिला प्र्शासन और नगर निगम बस स्टैंड के लिये जगह की तलाश में जुट गये है। जैसे ही यात्रियों को सुविधा के हिसाब से जगह मिलेगी, वैसे ही नया बस स्टैंड बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।
उपनगर स्थित मलगढ़ा चौराहे पुरानी छावी के पास 8 जुलाई को आईएसबीटी का फीता सीएम ने काटा था। तब कहा गया था कि एक माह में बसों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। अब 15 अक्टूबर तक का समय बसों के परमिट के लिये तय किया है। यह परमिट आईएसबीटी से मुरैना और भिंड की बसों के लिये बनेंगे।
रूट-1: आईएसबीटी से डबरा की दूरी 44 किलोमीटर और दतिया की दूरी 42 किलोमीटर बढ़ जाती। किराए में 55 रुपए अतिरिक्त का अंतर आने वाला था। क्योंकि अभी पुराने अंतरराज्यीय बस स्टैंड और झांसी रोड बस स्टैंड से डबरा का किराया 50 रुपए, दतिया का 90 रुपए देते है। दूरी बढ़ने पर किराया 55 रुपए और बढ़ जाता।
रूट-2: आईएसबीटी से शिवपुरी की दूरी 27 किलोमीटर बढ़ जाती। अभी ग्वालियर​-शिवपुरी की दूरी 116 किलोमीटर है। इसके साथ ही किराया 150 के स्थान पर 184 रुपए देना पड़ते।
जाम: बस स्टैंड के कारण सड़क पर दिन भर जाम अफसरों ने 7 साल पहले आनन-फानन में चंद्रवदनी चौराहे के पास बस स्टैंड बनवा दिया। उन्होंने उस वक्त ट्रैफिक लोड का ध्यान नहीं दिया। यहां स्टैंड के बाहर की बसें खड़ी कर देते हैं। बसों के कारण रोज सड़क पर दिनभर जाम लगता है। सुबह और शाम के वक्त तो चौराहे से पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है। नतीजा ट्रैफिक पुलिस ने चौराहे पर एक रास्ता (नाका चंद्रवदनी से आने वाले वाहनों का झांसी की तरफ जाने वाला रास्ता) बंद ही कर दिया।
शिवपुरी लिंक रोड पर जगह की तलाश
झांसी रोड बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए शिवपुरी लिंक रोड पर जगह की तलाश कर रहे हैं। जगह नहीं मिली तो फिर इसी को रेनोवेट कर सकते हैं।
रुचिका चौहान, कलेक्टर

Uncategorized

SBI का ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी, 1 लाख 90 अकाउंट पे चेक था करा लिया कैश

ग्वालियर. भारतीय स्टेट बैंक के ड्रॉप बॉक्स में डाला अकाउंट पे चेक चोरी हो गया। इसके बाद इसी चेक से किसी ने 1 लाख 90 हजार रूपये निकल लिये। घटना कोतवाली थाना इलाके के एसबीआई बैंक में 8 सितम्बर की है। जब चेक का भुगतान उसको नहीं हुआ। जिसके नाम उन्होंने चेक बनाया था। अकाउंट से रूपये भी निकल गये तो व्यापारी को अजीब लगा।
डसका पता किया तो मालूम हुआ कि ड्रॉप बॉक्स से चेक बैंक की चेक डेस्क तक पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद पीडित ने बैंक से चेक संबंधित डिटेल मांगी कि कैश कहां से निकला है और किस अकाउंट में कैश ट्रांसफर हुआ है। अब पीडित ने मामले की शिकायत ग्वालियर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अकाउंट की डिटेल तलाश रही है।
बैंक गए तो पता चला पेमेंट हो चुका
गोल पहाड़िया बिजली घर के पास रहने वाले संतोष कुमार झा ने शिकायत की है। बताया कि मेरा खाता जीवाजी चौक की बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है। 8 सितंबर को मैंने 1 लाख 90 हजार रुपए का अकाउंट पे चेक गणेश बाग निवासी सुभाष शर्मा के नाम से दिया था।
इस चेक को सुभाष शर्मा ने 15 सितंबर को महाराज बाड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया था। अगले ही दिन 16 सितंबर जमा किए गए चेक से रुपए निकल गए। अकाउंट से 1.90 लाख रुपए का पेमेंट होने का मैसेज भी संतोष कुमार के मोबाइल पर आया था। लेकिन, यह रुपए सुभाष शर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए थे। जब अकाउंट में कैश नहीं आया तो सुभाष शर्मा ने बैंक जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि यह चेक तो कैश हो गया है। इसके बाद उन्होंने संतोष कुमार झा को मामले की सूचना दी।

Uncategorized

जाम में फंसे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी तो छूटी ट्रेन, सड़क मार्ग से भोपाल हुए रवाना

ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन छूटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी। - Dainik Bhaskarग्वालियर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की रविवार की शाम ग्वालियर में ट्रेन छूट गयी। वह सुबह ग्वालियर आये थे। इसके बाद मुरैना का एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां से लौटकर ग्वालियर में कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। शाम को ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन की ओर रवाना हुएं। रास्ते में वह जाम में फंस गये। जैसे-तैसे स्टेशन पहुंचे ही थे कि वन्दे भारत के गेट बन्द हो गये और उनके सामने से ही गाड़ी निकल गयी। आखिरकार वह सड़क मार्ग से भोपाल के लिये रवाना हुए है। आपको बता दें कि ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन का निर्धारित समय शाम 5.42 बजे का है।
BJP पर किया पलटवार, कहा-पाप छुपा रहे
इससे पहले जीतू पटवारी ने GEN-Z (जनरेशन-जेड) को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान को बीजेपी द्वारा भड़काने वाला बताए जाने पर ग्वालियर आए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर पलटवार किया है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना पाप छुपाना चाह रही है। देश में 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने जो देश के सामने नेरेटिव बनाया था। रोजगार का, अर्थव्यवस्था का, किसानों के नियम का, गरीबी हटाने और भ्रष्टाचार मिटाने का, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं हुआ। अब राहुल गांधी वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं तो इनको बुरा लग रहा है। ये (भाजपा) लोग काम कुछ नहीं करेंगे और चोरी से सरकार बनाएंगे। काम कुछ नहीं करेंगे, निर्वाचन आयोग को साध लेंगे और क्राइम करेंगे। लोगों के मत अधिकार पर डाका डालेंगे। यह चाहते हैं विपक्ष नहीं बोले, देश का नागरिक नहीं बोले, विपक्ष का नेता राहुल गांधी नहीं बोलें, हम भारत के देशभक्त नागरिक नहीं बोलें, देश की ईमानदार मीडिया नहीं बोलें।
मुख्यमंत्री के शब्द भाषा के अनुकूल नहीं
ग्वालियर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुरैना जाने से पहले अशोकनगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाषण पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वे एक मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के अनुकूल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की शब्दावली उनके व्यक्तित्व का आइना दिखा रही है।
2028 में चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में बीजेपी की गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा खंड-खंड में बंट चुकी है। पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि साल 2028 के विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा।

Uncategorized

चित्रकला प्रतियोगिता -छात्र-छात्राओं ने की सप्तमातृकाओं, योगिनी एवं अन्य देवी प्रतिमाओं की जीवंत चित्रकारी 

ग्वालियर सेवा पर्व के तहत ग्वालियर किले पर स्थित केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल, ग्वालियर में “अतीत के शक्ति स्पंदन को वर्तमान शक्तिशाली भारत की अवधारणा के साथ जोड़ने” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ललितकला महाविद्यालय सहित शहर के अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने गूजरी महल ग्वालियर में प्रदर्शित सप्तमातृकाओं, योगिनी एवं अन्य देवी प्रतिमाओं की जीवंत चित्रकारी की गई।
बीते रोज हुए इस आयोजन में बालक सरस्वती उ.मा.वि. बादलगढ़ ग्वालियर, शासकीय कन्या उ.मा.वि. किलागेट ग्वालियर, विक्टर कॉन्वेन्ट हा.से. स्कूल किलागेट ग्वालियर, शासकीय ललितकला महाविद्यालय ग्वालियर तथा अन्य शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल ग्वालियर में प्रदर्शित सप्तमातृकाओं, योगिनी एवं अन्य देवी प्रतिमाओं की जीवंत चित्रकारी की गयी।
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गयी चित्रकला का मूल्यांकन श्री ओमप्रकाश माहौर, श्रीमती सीमा तोमर एवं श्रीमती संध्या माहौर की समिति द्वारा किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में कु. लक्ष्मी शर्मा (प्रथम), कु. सुरुचि (द्वितीय) एवं श्री पंकज कुमार प्रजापति (तृतीय) तथा जूनियर वर्ग में कु. द्रोनिका बिजोले (प्रथम), कु. अंकिशा (द्वितीय), कु. शिवानी नरवरिया (तृतीय) रहे।
Uncategorized

राज्यपाल का 3 दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आगमन

ग्वालियर राज्यपाल मंगुभाई पटेल का 3 दिवसीय प्रवास पर रविवार की शाम ग्वालियर आगमन हुआ। राज्यपाल दतिया जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वायुमार्ग से भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय के साथ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर पधारे। विमानतल पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत कर अगवानी की।
जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह सहित अन्य कार्यक्रमो में होंगे शामिल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 22 सितम्बर को प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। अपरान्ह 2 बजे सड़क मार्ग द्वारा मुरैना जिले में स्थित करह धाम जायेंगे। यहाँ पर पूजा-अर्चना करने के बाद अपरान्ह 2.40 बजे मुरैना जिले के ग्राम धनेला पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह लगभग 4.20 बजे वापस व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँचकर विश्राम करेंगे। राज्यपाल व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पर सायंकाल 5 बजे सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के जन जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम में भाग लेने और सिकल सेल मरीजो को कार्ड वितरित करेंगे। राज्यपाल 23 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुँचकर हैलीकॉप्टर द्वारा ओरछा जिला निवाड़ी के लिये प्रस्थान करेंगे।

Uncategorized

PM ने देश को किया संबोधित, कल से शुरू होगा GST बचत उत्सव, वहीं प्रॉडक्ट खरीदे में जिसमें देश का पसीना हो

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नाम संबोधित किया है। उन्होंने कहा 2ि2 सितम्बर को सूर्योदय के साथ ही जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो जायेगा। इसका लाभ सभी वर्गो को होगा। अपने 2 मिनट के संबोधन में उन्होंने जनता से अपील की कि वहीं सामान खरीदें जिसे बनाने में देशवासियों का पसीना लगा हो। उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की है कि स्वदेशी के अभियान के साथ मैन्यूफैक्चरिंग को गति देगा। निवेश के लिये माहौल बनाये। केन्द्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे तभी सपना पूरा होगा।
देश की समृद्धि को स्वदेशी से शक्ति मिलेगी
हम जो मैन्यूफैक्चर करें वो दुनिया में अच्छा हो, प्रोडक्ट की क्वालिटी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाए। देश की आजादी को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली वैसे देश की समृद्धि को स्वदेशी से शक्ति मिलेगी। रोजमर्रा की चीजें विदेशी हैं, हमें इनसे मुक्ति पानी है। हम मेड इन इंडिया सामान खरीदें।हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है। हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है। गर्व से कहो ये स्वदेशी है। गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं और बेचता हूं। ये हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए।
विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा
विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत को आत्मनिर्भर बनाने का बहुत बड़ा दायित्व MSME पर भी है। जो देश के लोगों की जरूरत का है, जो देश में बना सकते हैं वो हमें देश में ही बनाना चाहिए।
11 साल में देश में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया
पिछले 11 साल में देश में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया है। गरीबी से बाहर आए हैं, ये लोग न्यू मिडिल क्लास के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहा है। इस साल सरकार ने 12 लाख रुपए की इनकम टैक्स फ्री करके उपहार दिया। तो सोचिए मिडिल क्लॉस के जीवन में कितना बदलाव आया है।
जीएसटी रिफॉर्म भारत की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ाएंगे
देश के गरीब, मध्यमवर्गीय, न्यू मिडिल क्लास, युवा किसान, महिलाएं और व्यापारी को बचत उत्सव का फायदा होगा। त्योहार के इस मौसम में सभी का मुंह मीठा होगा। मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को इस बचत उत्सव की बधाई देता हूं। ये रिफॉर्म भारत की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ाएंगे। कारोबार को आसान बनाएंगे, निवेश का आर्कषक बनाएंगे। हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे।
कांग्रेस बोली- क्या नए जीएसटी रेट पर वही पुरानी बातें दोहराएंगे
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या पीएम मोदी ट्रम्प के भारत-पाक युद्धविराम के दावों और H1B वीजा की बढ़ी हुई फीस पर बात करेंगे। या फिर नए जीएसटी रेट पर वही पुरानी बातें दोहराएंगे।

 

Uncategorized

रूस ने भारत को दिया एसयू-57 का ऑफर, लेकिन फ्रांस ने भी खोल दिया पिटारा

 Russia Su-57 vs France Rafale

नई दिल्ली. भारत को फाइटर जेट्स के लिये रूस और फ्रांस दोनों ओर से लुभावने के लिये ऑफर मिल रहे हैं। रूस ने एसयू-57ई, पर 6 से बढ़ाकर 126 फायटर प्लेनों का सौदा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। राफेल को टक्कर दे सकता है। वहीं फ्रांस ने राफेल के साथ-साथ तेजस एमके-2 के लिये साफ्रान का एम88-4 इंजन ऑफर दिया है। जो कि जीई एफ414 का विकल्प है। यह यह ऑफर एमआरएफए (मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट) टेंडर और तेजस को प्रभावित करेंगे।
फ्रांस ने राफेल F4 के साथ तेजस Mk-2 इंजन का ‘ट्रेजर’ ऑफर दिया. मुख्य बातें…
राफेल F4: 114 विमान G2G डील, $120 मिलियन (करीब 1,000 करोड़ रुपये) प्रति. 60% लोकलाइजेशन, अपग्रेड पेड. पहले 36 राफेल F3-R (2016) और 26 राफेल M (नौसेना) सफल.
क्षमताएं: 4.5 जनरेशन, AESA रडार, मेटियॉर मिसाइल, रेंज 3700 किमी, स्पीड मैक 1.8, पेलोड 9.5 टन. ऑपरेशन सिंदूर (2025) में साबित. F4 में बेहतर सेंसर, स्टील्थ.
साफ्रान M88-4 इंजन (तेजस Mk-2 के लिए): GE F414 (98 kN थ्रस्ट) का विकल्प, M88-4 95-105 kN देगा. प्लग-एंड-प्ले (डिजाइन बदलाव कम), ToT पैकेज. तेजस Mk-2 का पहला फ्लाइट 2026 में F414 से, बाद में M88-4 शिफ्ट. AMCA के 120 kN इंजन के लिए भी ऑफर.
फायदा: साबित तकनीक (राफेल 500+ उड़ानें), फ्रांस के साथ मजबूत संबंध, निर्यात संभावना (M88 से यूरोपीय बाजार). GE देरी (F404 डिलीवरी लेट) से बैकअप.
कमियां: महंगा, अपग्रेड महंगे, 100% ToT नहीं. M88-4 का विकास 2-3 साल लेगा, देरी का रिस्क.
रूस ने Su-57E को राफेल F4 से बेहतर बताते हुए बड़ा दांव लगाया. ऑफर में…
संख्या और कीमत: 126 विमान, हर एक $80 मिलियन (करीब 670 करोड़ रुपये). MRFA के 114 विमानों के बजट में ज्यादा मिलेंगे.
तकनीक ट्रांसफर: पूरा सोर्स कोड, 70-80% लोकलाइजेशन (HAL नासिक में उत्पादन), भारतीय हथियारों (अस्त्रा, रुद्रम) का इंटीग्रेशन और निर्यात अधिकार.
क्षमताएं: 5th जनरेशन स्टील्थ, इंटरनल वेपन बे, सुपरमैन्यूवरेबिलिटी, ओपन आर्किटेक्चर. रेंज 3500 किमी, स्पीड मैक 2, पेलोड 10 टन.
फायदा: सस्ता, अपग्रेड फ्री, Su-30MKI से कम्पैटिबल. एयरो इंडिया 2025 में शोकेस किया.
कमियां: Su-57 की स्टील्थ रडार क्रॉस-सेक्शन (RCS) 0.1-1 m² (F-35 के 0.001 m² से ज्यादा), इंजन AL-41F1S (थ्रस्ट 147 kN, लेकिन अपरिपक्व). सैंक्शंस से डिलीवरी देरी. IAF को 5th जनरेशन चाहिए, लेकिन Su-57 अभी ‘4++’ जैसा.
रूस का ऑफर MRFA को बदल सकता है, लेकिन यूक्रेन युद्ध से रूस की विश्वसनीयता पर सवाल.

 

Uncategorized

एसडीओ को तहसील में पटवारी की पदस्थापना का अधिकारी, पटवारी की याचिका खारिज-हाईकोर्ट

ग्वालियर. हाईकोर्ट ने पटवारी विनोदसिंह मावई की ट्रांसफर संबंधी याचिका खारिज कर दी है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि सब डिवीजन ऑफीसर का तहसील के अन्दर पटवारियों का पदस्थापना का वैधानिक अधिकार हैं विनोदसिंह को 17 जून 2025 को बानमोर खुर्द हल्का में तैनात किया गया था। एक माह के बाद 28 जुलाई 2025 को उन्हें संचौली हल्का में भेज दिया गया। पटवारी ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। उनका तर्क था कि एसडीओ को अतिरिक्त कलेक्टर के आदेश बदलने का अधिकार नहीं है।
शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि विनोद सिंह के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। 20 दिसंबर 2024 को उन पर चार्जशीट जारी की गई थी। जांच लंबित होने के कारण उन्हें प्रशासनिक दृष्टि से स्थानांतरित किया गया।कोर्ट ने माना कि मध्य प्रदेश भूमि राजस्व संहिता के तहत एसडीओ को तहसील में पटवारियों की पोस्टिंग का अधिकार है। हल्का बदलना स्थानांतरण की श्रेणी में नहीं आता। 28 जुलाई का आदेश पूर्व आदेश को रद्द नहीं करता, बल्कि एक स्वतंत्र आदेश है। प्रशासनिक कारणों और लंबित जांच को देखते हुए पटवारी का स्थानांतरण उचित है।

 

Uncategorized

हाईकोर्ट ने एडवोकेट को सामाजिक सेवा का दिया निर्देश, अंधाश्रम के बच्चों के साथ बिताये 1 घंटा, 10 हजार भोजन-नाश्ता भी दें

ग्वालियर. हाईकोर्ट की ग्वालियर डबल बेंच ने एक अनूठा आदेश जारी किया है। न्यायमूर्ति आनंद पाठक और न्यायमूर्ति पुष्पेन्द्र यादव की खंडपीठ ने एक वकील को माधव अंधाश्रम में सामाजिक सेवा का निर्देश दिया है। यह मामला सुशील वर्मा बनाम मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम से जुड़ा है। अपीलकर्ता के एडवोकेट प्रशांत शर्मा की लगातार अनुपस्थिति की वजह से मूल याचिका खारिज कर दी गयी थी। यह याचिका पदोन्नति से जुड़ी थी और पिछले 10 वर्षो से लंबित थी।
कोर्ट ने कहा कि वकील की गलती का खामियाजा पक्षकार को नहीं भुगतना चाहिए। साथ ही न्यायालय ने कहा कि कोर्ट की प्रक्रिया की अवहेलना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसलिए कोर्ट ने वकील को निर्देश दिया कि वे माधव अंधाश्रम में एक घंटा बिताएं। वकील को वहां के वंचित बच्चों के साथ समय बिताना होगा। साथ ही उन्हें 10 हजार रुपए की खाद्य सामग्री और नाश्ता भी देना होगा।