पुरानी छावनी पर बने अवैध निर्माण को हटाया
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अमले द्वारा अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिसके तहत आज पुरानी छावनी क्षेत्र में बने अवैध निर्माण को हटाया गया।
मदाखलत अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार तहसीलदार एवं पटवारी की उपस्थिति में पुरानी छावनी में बने अवैध निर्माण को हटवाया गया एवं गेट जप्त किया। कार्यवाही के दौरान निरीक्षक विशाल जाटव, आजाद खान, मदाखलत अमला एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।