OBC आरक्षण पर फिर गरमाई सियासत, भोपाल में प्रदर्शन की तैयारी
भोपाल. प्रदेश के अलग-अलग विभागों में रिक्त सरकारी पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की मोहन सरकार की कवायद के बीच, ओबीसी वर्ग के आरक्षण का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है। ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर ओबीसी नेता एक बार फिर एकजुट होने लगे हैं। वे सरकार से पीएससी में अब तक रिक्त रखे गए 13% पदों को अनहोल्ड करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है। इसके लिए सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग शुरू कर दी गई है। इस मामले में प्रदेश के महाधिवक्ता की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की गई है कि एमपी पीएससी और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी को आरक्षण दिए जाने के नाम पर 13% पद होल्ड किए जा रहे हैं, जबकि 87% पदों पर परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। ट्वीट में कहा गया है कि ओबीसी के लिए 27% आरक्षण सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है, जो दिया जाना चाहिए। सरकार भी पिछले तीन सालों से इस दावे को दोहराती आ रही है।