KRH- महिला के पेट में छूटी कैंची ऑपरेशन कर बाहर निकाली
ग्वालियर. कमलाराजा हॉस्पिटल (केआरएच) के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 21 माह पहले भिंड जिले की महिला का ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टरों ने उनके पे टमें मॉस्क्टिो आर्टरी फोर्सेप (खून रोकने के ििलये कैंची जैसा टूल) छोड़ दी थी। महिला करीब 2 वर्ष पेट में कैंची लेकर घूम रही थी। भिण्ड के मेहगांव के सौंधा गांव की कमला देवी को 2 दिन पहले कमलाराजा हॉस्पिटल मंे दोबारा परिजन ने भर्ती कराया।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नीलम राजपूत, डॉ0 मेघा सिंह और सीनियर सर्जन डॉ. राजेश प्रजापति की टीम ने महिला का ऑपरेशन कर महिला के पे टमें छूटी कैंची का बाहर निकाला। डॉ. नीलम ने बताया है कि मॉस्किटों आर्टरी फोर्सेपन ऑपरेशन के बाद निकाल दी। मरीज अब स्वस्थ्य है। आपको बता दें कि पेट में दर्द रहने पर महिला जिला अस्पताल भिण्ड पहुंची थी। वहां सीटी स्कैन कराने पर पेट में कैची होने की बात सामने आई थी।

