थाना गोला क मन्दिर पुलिस ने मैरिज गार्डन में हुई चोरी की घटना का किया पर्दाफाश
ग्वालियर। फरियादिया जागृति भदौरिया निवासी दर्पण कालौनी ठाटीपुर ग्वालियर ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि 22 नवम्बर को वह अपनी मौसी की लड़की की शादी में राजकिशोरी गार्डन, पिन्टो पार्क में अपने जेवर अपने बैग में रखकर गई थी। रात्री 8-40 बजे मैने अपने बैग में देखा तो चेन खुली थी तथा बैग में एक प्लास्टिक की डिब्बा जिसमें पुराना इस्तेमाली एक गले का बड़ा सोने का हार, एक छोटा सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक गले की सोने की चेन जिसमे लॉकेट डला था 06 सोने की हाथ की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने की बाली को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
थाना बल की टीम ने चोरी गये माल को बरामद कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
गोला का मन्दिर पुलिस को मैरिज गार्डन में उक्त चोरी की घटना करने वाला एक शातिर चोर ग्वालियर मेला ग्राउण्ड में देखा गया है। पुलिस टीम को मेला ग्राउण्ड भेजा गया, जहां पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिया का एक संदिग्ध खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता घनश्याम दास कोरी पुत्र मुन्नालाल उम्र 47 साल निवासी रसूलाबाद, सुभाष नगर हजीरा जिला ग्वालियर बताया। गहनता से पूछताछ करने पर उसने एक महिला रानी निवासी लखेरी के साथ मिलकर महिला के पर्स से सोने के जेवर चोरी करना बताया।
पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से चोरी किये गये जेवरात सोने का 01 बड़ा हार, 01 छोटा हार, 01 मंगलसूत्र, 01 सोने की चेन, मय लॉकेट, 06 अंगुठी, 01 झुमकी, 01 जोड़ी बाली तथा घटना में प्रयुक्त एक होण्डा शाइन मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया ।

