LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भारत में नहीं दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच, टूर्नामेंट से 3 महीने पहले मुख्य ब्रॉडकास्टर पीछे हटा

नई दिल्ली. भारत-श्रीलंका में होने वाले मेन्स टी20 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले ब्रॉडकास्टर जियोस्टार मैच प्रसारण से पीछे हट गया है। ऐसे में अगर जल्द नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिला तो भारत में मैच दिखाने का संकट हो सकता है। ये जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। जियोस्टार के पीछे हटने की वजह उसे हो रहे नुकसान को बताया है। इस फैसले के बाद आईसीसी ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक किसी भी प्लेटफॉर्म ने कीमत ज्यादा होने की वजह से राइट्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जियोस्टार ने आईसीसी के साथ 2024-27 के इंडिया मीडिया राइट्स के लिए 2023 में डील की थी। ये डील 2024-27 के लिए 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपए) की थी। अब उसने नुकसान को वजह बताते हुए कहा है कि वो बचे हुए दो साल पूरे नहीं कर पाएगी।
डील से पीछे क्यों हट रही जियोस्टार
2023 में आईसीसी ने अपने 4 साल (2024 से 2027 तक) के सारे टूर्नामेंट्स के भारत में दिखाने के अधिकार जियोस्टार (तब स्टार इंडिया) को बेचे थे। करीब 25 हजार करोड़ रुपए में ये डील पक्की हुई थी। यानी जियोस्टार को हर साल औसतन 6,000 करोड़ रुपए आईसीसी को देने थे। अब हुआ ये कि क्रिकेट दिखाने से जियोस्टार को जितनी कमाई हो रही है, वो बहुत कम है। ड्रीम11 जैसे गेमिंग एप्स पर बैन के बाद विज्ञापन भी पहले जितने नहीं आ रहे। घाटे को देखते हुए कंपनी ने अपने अकाउंट में पहले से ही ये पैसा डूब जाएगा मानकर अलग से रखना शुरू कर दिया है। इसे प्रोविजन कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *