टेक न्यूज-न बदबू आयेगी और नहीं दम घुटेगा, 5 सस्ते ऑयल रूम हीटर
नई दिल्ली. कड़ाके सर्दियों पड़ना शुरू हो चुकी है। बाजार में ढेरों ऑयल हीटर मौजूद हैं, जो रूम का तापमान कंट्रोल करने की सुविधा देते है। बाजार में कई सस्ते और अच्छे ऑयल रूम हीटर मौजूद है।
एयर हीटर बने लोगों की नापंसद
बाजार में एयरहीटर भी मिलते हैं जो गर्म हवा देकर रूम के तापमान को कंट्रोल करने का काम करते हैं। हालांकि हॉट एयर हीटर की कारण से कई लोगों का दम घुटता है।
मर्फी रिचर्ड का ऑयल हीटर
मर्फी रिचर्ड का ऑयल हीटर का बाजार है। जो 2 हजार वॉट का रूम हीटर है। आईएसआई अप्रूव्ड यह रूम हीटर है। ऐमेजॉन पर इसकी कीमत 7 हजार 399 रूपये है। इसे किसी भी रूम में ले जाया जा सकता है।
ऑयल हीटर
इलेक्ट्रिक ऑयल हीटर मौजूद जिसकी कीमत ऐमेजॉन पर 9 हजार 699 रूपये का है। लिस्टेड डिटेल्स के अनुसार यह अंग्रेजी के 5 शेप्ड में आता है। इसके अन्दर 3 हीट सेटिंग्स दी गयी है।

