84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप – सीटीसी मुंबई एवं आरसीएफ कपूरथला सेमीफाइनल में
ग्वालियर – 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 6वे दिन सीटीसी मुंबई एवं आरसीएफ कपूरथला की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के 6वे दिन पहला क्वार्टर फाइनल सीटीसी मुंबई और एनसीओई लखनऊ के मध्य हुआ, जिसमें मुंबई ने 4-2 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। मुंबई की टीम से सद्दाम तेजस राज और अमीद ने 1-1 गोल किए लखनऊ से रितेश ने 2 गोल किए।
सहायक नोडल अधिकारी खेल ने बताया कि आज के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल पेट्रोलियम और आर सी एफ कपूरथला के मध्य हुआ । जिसमें आर सी एफ ने 2-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया। आर सी एफ की टीम से उज्जवल ओर राजवीर ने 1-1 गोल किए।
आज के मैच
सहायक खेल अधिकारी ने बताया कि 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत 8 दिसंबर को पहला क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर 12 बजे से साउथ सेंट्रल रेलवे एवं नेवी मुंबई के बीच एवं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर 2 बजे से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एवं सेंट्रल रेलवे मुंबई के बीच खेला जाएगा।

