Newsमप्र छत्तीसगढ़

गोवा के नाइट क्लब में गैस सिलेंडर का हुआ विस्फोट में 25 लोगों की मौत

पणजी. गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट -कम- नाइट क्लब में देर रात को ब्लास्ट होने से बद़ा हादसा हो गया है। कुछ ही पलों में भड़की आग को लोगों को बाहर निकले तक का समय नहीं मिला। भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गयी। जिनमें 20 लोगों की दम घुटने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 3 लोग जिन्दा जल गये ।विधायक मायकल लोबों ने एक्सीडेंट को बेहद दर्दनाक बताया है। क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है।
गोवा के अरपोरा गांव स्थित ब्रीच बाय रोमियो लेन क्लब में यह जबरदस्त हादसा उस समय हुआ, जब किचिन एरिया में ब्लास्ट हुआ। चंद सेकेण्ड मेंआग ने पूरे किचिन को अपनी चपेट में ले लिया और देखते-देखते बेसमेंट तक धुएं का गुबार भर गया।
बचने के लिये बेसमेंट की ओर भागे
क्लब का बेसमेंट उस समय कर्मचारियों से भरा हुआ था। अधिकतर लोग वहीं काम कर रहे थे। जैसे ही आग लगी, अफरा-तफरी मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोग बाहर की ओर भागने की बजाय बेसमेंट की ओर भागे। जहां धुएं की चाद पहले से फैल चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही CM प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुंचे। CM ने बताया कि 3 लोगों की मौत जलने और बाकी की मौत दम घुटने से हुई है। हादसे की पूरी जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया था। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फोरेंसिक (FSL) टीम आग की असली वजह की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *