गर्भवती प्रेमिका का किडनैप करने वाला योगी गुर्जर ने किया सरेंडर
ग्वालियर. एमपी की ग्वालियर पुलिस को जिस इनामी डकैत योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर की 2 माह से तलाश रही थी। वह आखिरकार राजस्थान पुलिस के हाथ लगा है। ऐसी खबर आ रही है कि उसने राजस्थान के धौलपुर में सरेंडर किया है। ऐसा नहीं है कि ग्वालियर पुलिस का उससे सामना नहीं हुआ है। 6 नवम्बर की सुबह 4 बजे पुलिस का उससे आमना-सामना हो गया था। लेकिन बेहट के जंगल में वह पुलिस पर गोलियां चलाता हुआ फरार हो गया था। गोलीबारी में एक थाना प्रभारी को गोली लगने से जख्मी हुआ था। लगातार डकैत योगी गुर्जर पुलिस को चकमा दे रहा था। एमपी के ग्वालियर से उस पर 10 हजार रूपये का इनाम था। जबकि धौलपुर राजस्थान में उस पर 20 हजार रूपये का इनाम था। ग्वालियर पुलिस उसे पूछताछ के लिये लाने की कोशिश में जुटी है।
2 माह से ग्वालियर पुलिस जिसकी तलाश में जंगल से लेकर शहर और ग्वालियर से लेकर मुरैना तक तलाश कर रही थी। वह डकैत योगी अंततः धौलपुर राजस्थान पुलिस के हाथ लगा है। कभी चम्बल में डकैत रहे गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य योगी गुर्जर ने अपना नया गिरोह बना लिया है। वह धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर में मूवमेंट कर रहा था। लेकिन वह चर्चा में उस वक्त आया था। जब ग्वालियर के तिघरा थाने स्थित गुर्जा गांव में उसने अपनी 9 माह की गर्भवती प्रेमिका का फिल्मी अन्दाज में किडनैप कर लिया था। योगी ने प्रेमिका के ससुरा में पहुंच कर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी और साथ ही प्रेमिका के पति, सास-ससुर व अन्य परिजनों को बंदूक के बटो से पीटा था। जब त कवह उत्पात मचा रहा था। उसके साथी गोलिया चला रहे थे। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल था। अब डकैत के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

