कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह को दिया सुझाव, कहा शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर शादियों का सीजन भारी पड़ गया। खासकर सत्र के आखिरी दिन सदन में ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आई। कई विधायक आए ही नहीं। आलम ये था कि जिन विधायकों ने सवाल लगाए थे, उनमें से भी कई शादियों के चलते सदन में मौजूद नहीं रह सके। किसी के परिवार में शादी थी, तो किसी के रिश्तेदार की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक सुझाव दे दिया। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं। सत्र तय करने से पहले शादी के मुहूर्त देख लिए जाए। विजयवर्गीय की इस बात पर जमकर ठहाके लगे। कई विधायक दबी जुबान ये कहते नजर आए कि मंत्री जी कह तो सही रहे हैं।


