राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की गाड़ियां टकराईं, SDOP और तहसीलदार घायल

अशोकनगर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कारें अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गईं। इस घटना में अशोकनगर एसडीओपी विवेक शर्मा और अशोकनगर तहसीलदार भारतेंदु यादव घायल हुए हैं। जबकि, काफिले की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
ये सड़क दुर्घटना शुक्रवार रात शहर में गुना नाके के पास घटी है। केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद शहर से होकर जा रहे थे। जिनके साथ वाहनों का बड़ा काफिला था। इसी दौरान अचानक किसी कार के ब्रेक लगे तो एसडीओपी और उसके पीछे तहसीलदार की गाड़ी टकरा गई। इससे हड़कंप मच गया। इस घटना में एसडीओपी और तहसीलदार घायल हुए हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
हादसे में काफिले के वाहन छतिग्रस्त
कोतवाली प्रभारी रवि प्रतापसिंह चौहान का कहना है कि, अचानक रास्ते पर स्वागत के लिए काफिला रुका तो किसी फॉर्च्यूनर कार से एसडीओपी और उसके पीछे तहसीलदार का वाहन टकरा गया। इससे दोनों को चोट आई हैं। हालांकि, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि, हल्की चोट आई हैं। लेकिन फॉर्च्यूनर वाहन किसका था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कोई मुंगावली विधायक की बता रहा है तो कोई किसी अन्य अन्य की।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

अपराधियों पर CM मोहन यादव ने कहा MP में होते रहेंगे एनकाउंटर

भोपाल. एमपी के रायसेन जिले में गौहरगंज रेप कांड के आरोपी सलमान को पुलिस ने अंतत: राजधानी भोपाल से पकड़ लिया है। गौहरगंज पुलिस ने उसे देर रात गिरफ़्तार किया। दुष्कर्मी सलमान ने रास्ते में पुलिस को चकमा देने की कोशिश भी लेकिन उसके पैर पर गोली चलाकर फिर पकड़ लिया। वह अभी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती है। मासूम से दुष्कर्म के कारण लोग इतने गुस्साए हुए हैं कि आरोपी सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर भी सवाल उठ रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि वह जेहादी मानसिकता है, उसके सिर पर गोली क्यों नहीं मारी गई। इधर सीएम मोहन यादव ने भी मामले पर बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा ​है कि कानून हाथ में लेने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दरिंदे सलमान को फांसी देने की बात कही।
एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सख्त बयान
शॉर्ट एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी सख्त बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो कानून को हाथ में लेगा, सरकार उससे निपटना जानती है। हमारी पकड़ से कोई भाग नहीं सकता। कानून को हाथ में लेनेवालों को हम छोड़ने वाले नहीं हैं। अपराधियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कर्मचारियों को फायदा ही फायदा, 50% बेसिक पे अनिवार्य

इंदौर. नई श्रम संहिता में अब वेतन की एक नई और एक जैसी परिभाषा लागू होगी, जिससे सभी जगह वेतन की गणना एक ही तरीके से की जाएगी। नई संहिता में एक महत्वपूर्ण बदलाव यह किया गया है कि वेतन का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत बेसिक पे होना चाहिए। इसका मतलब है कि कंपनी द्वारा दिए जाने वाले भत्ते वेतन के कुल 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकते।
इस बदलाव का असर सीधे कर्मचारियों की सीटीसी, पीएफ, ग्रेच्युटी और बोनस पर पड़ेगा। यह बातें वरिष्ठ एचआर सलाहकार अनिल मलिक ने कही। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कर्टन रेजर सेमिनार में बोल रहे थे। इस दौरान प्रतिभागियों को नई श्रम संहिता से होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी दी गई।
कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी
अनिल मलिक ने कहा कि सरकार ने पूरे देश में न्यूनतम मजदूरी को एक जैसा बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इससे राज्यों के बीच मजदूरी में होने वाला अंतर कम होगा और कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। मजदूरी भुगतान के समय, अनुमेय कटौती, ओवरटाइम और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रविधान पहले की तुलना में साफ और सुव्यवस्थित किए गए हैं। उन्होंने संगठनों को एचआर नीतियों, पेरोल सिस्टम और दस्तावेजी प्रक्रियाओं को समय रहते नई संहिता के अनुरूप अपडेट करने के लिए भी कहा।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा नेताओं को लगाई डांट, CM मोहन यादव हैरान रह गए

श्योपुर. श्योपुर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर नाराज हो गए। उन्होंने माइक पर जाकर भाजपा नेताओं को डांट लगाई और उन्हें अपनी-अपनी जगह बैठने को कहा। ये देखकर खुद सीएम डॉ. मोहन यादव हैरान रह गए।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंच पर भाजपा नेताओं को डांट लगाई।
दरअसल, किसानों को मुआवजा राशि वितरण करने श्योपुर आए सीएम डॉ. मोहन यादव का भाजपा नेता स्वागत कर रहे थे। उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। मंच पर नेताओं की काफी भीड़ लग गई थी। सीएम को इस कार्यक्रम के बाद मुरैना भी जाना था। उन्हें देर हो रही थी। लेकिन भीड़ उनके पास से हटने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सीधे डायस पर पहुंच गए और माइक से ही भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक भूषण और विजयपुर के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी समेत अन्य नेताओं को अपनी-अपनी सीटों पर बैठने के लिए कहा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

टूटी सड़कों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, 29 के वर्क ऑर्डर जारी

ग्वालियर. संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की लगातार और गहन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके नियमित डैशबोर्ड समीक्षा और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकों के कारण कई लंबे समय से लंबित प्रोजेक्ट्स में उल्लेखनीय गति आई है।उन्होंने दावा किया है कि सभी विकास समय पर पूरे होंगे। उन्होंने कहा, अंबेडकर स्मारक, आइएसबीटी ट्रांसफर, स्टेशन पुनर्निर्माण, टूटी सड़कों, एलिवेटेड रोड और अन्य कार्यों में तेजी इसका प्रमाण हैं। उन्होंने कहा, हर कार्य समय सीमा में पूरा कर ग्वालियर को आधुनिक और विकसित स्वरूप देना प्राथमिकता है।
359 सड़कों में से 34 का काम पूरा
नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की 34 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। 29 सड़कों के वर्क ऑर्डर जारी और 48 सड़कों की टेंडर प्रक्रिया जारी है।
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे में 70.36 करोड़ वितरित
4613 करोड़ लागत वाली इस परियोजना में धौलपुर क्षेत्र में अधिक मुआवजे की मांग से बाधाएं आईं, जिनके समाधान के लिए एनएचएआइ जल्द बैठक आयोजित करेगा। सिंधिया स्वयं यूपी सरकार और आगरा प्रशासन से निरंतर संवाद में हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के 7 शहरों की हवा हुई जहरीली, AQI दे रहा खतरे का अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश के सात बड़े शहरों की हवा अब और जहरीली नहीं होने दी जाएगी। बढ़ते वायु प्रदूषण से चिंतित प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की अहम बैठक ली। इसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, देवास, उज्जैन और सिंगरौली- इन सात शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई को 100 से नीचे लाना है। निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल और अन्य प्रदूषण स्रोतों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए। साथ ही आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है।
प्रदूषण को और बढ़ने नहीं दिया जाएगा
खास बात ये है कि, सभी विभागों को मौजूदा स्थिति के साथ-साथ भविष्य की कार्ययोजना 30 नवंबर तक प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का साफ कहना है कि, अब प्रदूषण को और बढ़ने नहीं दिया जाएगा। सांस लेने लायक हवा हर नागरिक का हक है और इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कैलाश विजयवर्गीय बोले मैं 1 नंबर विधायक

इंदौर. यूनिटी मार्च के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुद का भी स्वागत कर लिया। हुआ यूं कि अपने संबोधन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय मंच पर बैठे सीएम, मंत्री, विधायक और संगठन के नेताओं के नाम ले रहे थे। तभी उन्होंने ने कहा- हमारे सभी विधायक, नंबर एक से फिर कहा- एक नंबर से तो मैं खुद विधायक हूं। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर सभी विधायकों के नाम लिए। इसे लेकर लोगों में चर्चा हैं कि विजयवर्गीय ने बड़ी ही चतुराई से बता दिया कि वे एक नंबर से विधायक हैं और एक नंबर के भी विधायक हैं।
मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सीएम डॉ. मोहन यादव के बीच लगातार गुफ्तगू होते भी देखी गई। लोग इसके भी अलग ही मायने तलाश रहे हैं। वैसे यूनिटी मार्च में इंदौर भाजपा के करीब-करीब सभी नेता नजर आए। लोग कह रहे हैं कि चलो तस्वीरों में तो भाजपा एकजुट नजर आई।

इंदौर में मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सीएम डॉ. मोहन यादव के बीच गुफ्तगू चलती रही।
कैबिनेट में खटपट
कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के बीच हुई खटपट की खबर ने विपक्ष को बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का मौका दे दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव जी का नियंत्रण मंत्रियों पर नहीं है। मंत्रियों का आपसी मतभेद मध्य प्रदेश का नुकसान कर रहा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, पेंशन पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट ने फैमिली पेंशन पर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि मृत सरकारी कर्मचारी, अधिकारी के विवाहित पुत्र का पेंशन पाने का अधिकार समाप्त नहीं किया जा सकता। शादीशुदा होने पर भी बेटे की फैमिली पेंशन नहीं रोकी जा सकती। नियमों के अनुसार कर्मचारी, अधिकारी पुत्र को 25 वर्ष की उम्र तक फैमिली पेंशन मिलेगी, चाहे वह विवाहित हो या अविवाहित। ऊर्जा विभाग के एक कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार पेंशन के एक केस में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया।
नीरज केवट के पिता गंगाराम केवट ऊर्जा विभाग में लाइन हेल्पर थे। उनकी मृत्यु के बाद नीरज ने परिवार पेंशन के लिए आवेदन किया था। विभाग ने पेंशन मंजूर तो की, लेकिन आदेश में शर्त जोड़ी कि शादी करने पर पेंशन बंद कर दी जाएगी। इसी शर्त को चुनौती देते हुए नीरज ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

25 दिसंबर से 25 फरवरी तक चलेगा ग्वालियर व्यापार मेला

ग्वालियर. 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों में लेटलतीफी और अव्यवस्था का माहौल है। मेला परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छता परिसर का संधारण, बोरिंग से लेकर दुकानदारों के वेरिफिकेशन तक तमाम काम अभी तक अधूरे पड़े हैं। मंगलवार को संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने तैयारियों की समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें अधिकारियों को आनन-फानन में काम पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त खत्री द्वारा दिए गए निर्देश से स्पष्ट है कि आवश्यक कार्य अभी भी अधूरे हैं।
संभाग आयुक्त ने उपायुक्त नगर निगम को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए
दुकान आवंटन की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अभी तक कुल 1921 दुकानों के लिए आवेदन किए जा चुके हैं। करीब 521 दुकानदार अब भी आवेदन करने से वंचित हैं। बैठक में संभाग आयुक्त खत्री ने उपायुक्त नगर निगम को मेला परिसर की साफ-सफाई शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं लघु उद्योग निगम के कार्यपालन यंत्री को स्वच्छता परिसर के संधारण कार्य को अविलंब और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश मिला। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री (पीएचई) को स्वच्छता परिसर में तत्काल बोरिंग का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

IAS संतोष वर्मा पर FIR दर्ज कराने पर अड़े लोग, SP कार्यालय में धरना दिया

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष IAS  संतोष वर्मा की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ती जा रही है। ‘ब्राह्मण की बेटियों’ के संबंध में दिए गए उनके बयान पर प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है। अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष IAS  संतोष वर्मा के विवादित बयान का ब्राह्मण और सवर्ण समाज जमकर विरोध कर रहा है। ग्वालियर में भी उनके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्राह्मण और सवर्ण समाज के लोग हाथ में फरसा लेकर सड़क पर निकल पड़े। MP  के कृषि विभाग के उपसचिव IAS  संतोष वर्मा के बयान पर गुस्सा जताते हुए लोगों ने उनके खिलाफ FIR  दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। ब्राह्मण समाज और सवर्ण समाज ने SP  कार्यालय पहुंचकर धरना दे दिया है। लोगों के रोष को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
क्या है पूरा मामला
23 नवंबर को भोपाल के तुलसीनगर में अजाक्स संगठन का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। यहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा ने आरक्षण पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। IAS  संतोष वर्मा के इस बयान पर बवाल मच गया। ब्राह्मण समाज, सपाक्स और सवर्ण समाज ने उनका तगड़ा विरोध किया। इसके बाद IAS  संतोष वर्मा ने अपने बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने सफाई दी कि मेरे बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है। संतोष वर्मा ने यह भी कहा कि असली और नकली अजाक्स की लड़ाई में यह करतूत की गई है। उन्होंने खुद को सनातनी बताते हुए कहा कि मैं भी खूब पूजा पाठ करता हूं।
आक्रोशित लोग धरना देकर बैठ गए
ग्वालियर में ब्राह्मण और सवर्ण समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर IAS  संतोष वर्मा के बयान का विरोध किया। बुधवार को लोगों ने हाथ में फरसा लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्राह्मण और सवर्ण समाज ने रूपसिंह स्टेडियम से रैली निकाली व SP  ऑफिस पहुंचकर IAS  संतोष वर्मा के खिलाफ FIR र दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित लोग धरना देकर बैठ गए। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

रक्षक मोर्चा ने दी चेतावनी
रक्षा मोर्चा के अनिल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मुरार थाने पर घेराव करते हुए कहा है कि यदि संतोष वर्मा पर तत्काल मामला दर्ज नहीं किया गया तो आन्दोलन और ज्यादा उग्र रूप लेगा। सीएसपी अतुल सोनी ने बताया है कि ब्राहम्ण समाज के प्रतिनिधि ज्ञापन लेकर आये थे। जिसमें आरोप लगाया गया है कि अजाक्स के एक पदाधिकारी ने मंच से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। संबंधित वीडियो और ज्ञापन का जांच में लिया गया है। जांच के बाद जो भी वैधानिक कार्यवाही आवश्यक होगी वह की जायेगी।