राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बिग बॉस-19 फिनाले- ग्वालियर की तान्या हुई बाहर

ग्वालियर. रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले रविवार को रात 9 बजे से चल रहा है। यह फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में हुआ है। जिसमें सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट ग्वालियर की तान्या मित्तल भी टॉप 5 में शामिल थीं। लेकिन, वह फिनाले में बाहर हो गई। बिग बॉस के घर में उन्होंने दावा किया था कि वह अपने साथ 150 बॉडी गार्ड्स लेकर चलती हैं। उनका घर किसी 7 स्टार होटल के आगे फीका है। यही नहीं हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्राइवर हैं।

ग्वालियर की तान्या मित्तल बिग बॉस फिनाले से बाहर हो गईं। - Dainik Bhaskar
साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी
तान्या टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शुमार हैं। ग्वालियर के सिटी सेंटर साइड नंबर-1 में रहने वाली तान्या 12वीं पास हैं और खुद को बड़ा उद्यमी बताती हैं। वह साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी हैं। बता दें, घर में 18 कंटेस्टेंट आए थे। अब 5 सदस्य गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ था और पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नगर निगम ग्वालियर देगा Tax-अधिभार में 100% तक छूट

ग्वालियर. नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्तिकर और जलकर से जुड़े लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर सहित नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक साथ आयोजित होगी।
संपत्तिकर से संबंधित बकाया मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत में विशेष छूट दी जाएगी। जिन प्रकरणों में कर एवं अधिभार की बकाया राशि 50 हजार रुपये तक है, उन्हें अधिभार में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं 50 हजार से एक लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले मामलों में अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। एक लाख रुपये से अधिक बकाया वाले प्रकरणों पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।
जलकर के मामलों में भी इसी तरह राहत दी गई है। जलकर एवं अधिभार की बकाया राशि 10 हजार रुपये तक होने पर अधिभार पूरी तरह माफ किया जाएगा। 10 हजार से 50 हजार रुपये तक के बकाया मामलों में 75 प्रतिशत छूट और 50 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर 50 प्रतिशत की छूट लागू होगी। यह छूट केवल एकमुश्त भुगतान करने पर ही मान्य होगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर और शिवपुरी जिले में ये सात फ्लाईओवर बनाए जा रहे

ग्वालियर. नेशनल हाइवे पर मौजूद 7 जानलेवा ब्लैक स्पॉट अब जल्द ही खत्म हो जाएंगे। इन दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को समाप्त करने के लिए 235 करोड़ रुपए की लागत से सात फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। ग्वालियर और शिवपुरी जिले में ये सात फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं जिनमें से दो का निर्माण कार्य वर्तमान में तेजी से जारी है, जबकि बाकी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है या प्रगति पर है।
फ्लाईओवर बनने के बाद आसान और सुरक्षित होगा सफर
इन 7 फ्लाईओवर के निर्माण के बाद ग्वालियर और शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क पर मौजूद सभी ब्लैक स्पॉट समाप्त हो जाएंगे। इससे न केवल यातायात सुरक्षा के स्तर में सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आएगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह परियोजनाएं न केवल यातायात को सुगम बनाएंगी, बल्कि माल व यात्रियों के परिवहन की गति बढ़ाने और पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी। इन सात फ्लाईओवर में से चार ग्वालियर जिले में हैं, जबकि तीन शिवपुरी के करैरा विधानसभा में मंजूर हुए हैं।
सभी 7 फ्लाईओवर का विस्तृत विवरण
सिकरोड़ा तिराहा (ग्वालियर बाईपास): एनएच-44 पर 1873 मीटर लंबाई वाले इस सेक्शन पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, इसकी कुल लागत 32.98 करोड़ रुपये है।
तीला रोड कॉलेज तिराहा (करैरा, शिवपुरी-झांसी सेक्शन): एनएच-27 पर 3085 मीटर लंबे सेक्शन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत 29.88 करोड़ रुपए है।
बिलाऔ तिराहा (ग्वालियर-झांसी सेक्शन): 900 मीटर लंबाई के निर्माण कार्य के लिए 33.54 करोड़ प्रस्तावित हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है।
कल्याणी चौराहा: यहां 940 मीटर लंबाई की सर्विस रोड 33.76 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है।
अर्रू तिराहा: 940 मीटर लंबाई के निर्माण कार्य के लिए 39.28 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही काम शुरू होगा।
सिलरपुर तिराहा (एनएच-27): 1600 मीटर लंबे सेक्शन का निर्माण कार्य 40.03 करोड़ रुपए में किया जाना है, जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
मुंगवाली तिराहा (करैरा, एनएच-27): 760 मीटर लंबे सेक्शन का निर्माण कार्य 25.5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर 8 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में इंडिगो की उड़ानें तीसरे दिन भी रद्द, 7 दिसंबर को मुंबई का टिकट 70 हजार के पार

ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें लगातार तीसरे दिन भी रद्द होने से यात्री परेशान हैं। फ्लाइट्स रद्द होने का सबसे बड़ा असर किराए पर पड़ा है, जो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को दिल्ली-ग्वालियर और मुंबई-ग्वालियर की हवाई सेवा रद्द रही, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह हो गया है कि 7 दिसंबर को ग्वालियर से मुंबई का एक तरफा किराया 70,217 रुपए के लगभग पहुंच गया है। आमतौर पर इन शहरों के बीच का टिकट 6 से 7 हजार रुपए में बुक हो जाता था, यानी किराए में 10 गुना से अधिक का उछाल आया है। वहीं, ग्वालियर से बेंगलुरु की फ्लाइट शुक्रवार को आई, लेकिन 7 दिसंबर को बेंगलुरु का किराया भी 19,966 रुपए पहुंच गया है। एक साथ इतना किराया बढ़ते ही अब आम यात्री फ्लाइट से जाने के बारे में सोचने से भी कतराने लगे हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि रविवार को दिल्ली की कोई भी फ्लाइट अभी तक दिखाई नहीं दे रही है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ने वाली है।
दिल्ली-मुंबई के लिए ट्रेनों में तत्काल की दौड़
इंडिगो की उड़ानों के लगातार रद्द होने और देरी से चलने के कारण यात्रियों ने तेजी से रेलवे का रुख किया है। ग्वालियर से मुंबई व दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मांग अचानक आसमान छू गई है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। रात को दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में तत्काल में भी जगह नहीं मिल रही है। यहीं हाल मुंबई जाने वाली ट्रेनों का भी है। इसके बावजूद भी यात्री किसी भी तरह अपना टिकट बुक कराने के लिए दौड़ लगाने में लगे हुए हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में बनेगी 332 किमी की लंबी चौथी रेल लाइन, किसानों से ली जाएगी जमीन

ग्वालियर. मध्य भारत में रेल यातायात को और अधिक सुगम और तेज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे ने बीना से धौलपुर तक 332 किलोमीटर लंबी चौथी रेलवे लाइन के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दी है।
7339 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाकर दिया
यह प्रस्तावित लाइन बढ़ते रेल ट्रैफिक और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे रूट पर ट्रेन संचालन को सुगम और तीव्र बनाएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग 7339 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाकर दिया गया है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही इस लाइन का काम शुरू होगा, जिसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
चौथी लाइन से बढ़ेगी सुविधा
हाल ही में तीसरी रेल लाइन बनकर तैयार हुई है, और इसके बनने से ट्रेन संचालन में काफी सकारात्मक बदलाव आया है। अब ट्रेनों को आउटर पर बेवजह नहीं रोका जा रहा है, जिससे ट्रेनें समय पर पहुंचने लगी हैं। इस तीसरी लाइन से सबसे ज्यादा फायदा मालगाडिय़ों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी हुआ है। मालगाडिय़ों को सीधे निकालने से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टेशन तक आने में अब कोई परेशानी नहीं आ रही है। चौथी लाइन के बनने से यह सुविधा और बढ़ जाएगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह को दिया सुझाव, कहा शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर शादियों का सीजन भारी पड़ गया। खासकर सत्र के आखिरी दिन सदन में ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आई। कई विधायक आए ही नहीं। आलम ये था कि जिन विधायकों ने सवाल लगाए थे, उनमें से भी कई शादियों के चलते सदन में मौजूद नहीं रह सके। किसी के परिवार में शादी थी, तो किसी के रिश्तेदार की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक सुझाव दे दिया। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं। सत्र तय करने से पहले शादी के मुहूर्त देख लिए जाए। विजयवर्गीय की इस बात पर जमकर ठहाके लगे। कई विधायक दबी जुबान ये कहते नजर आए कि मंत्री जी कह तो सही रहे हैं।

मंत्री विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष को सुझाव दिया कि शादी-ब्याह के सीजन में सत्र न बुलाएं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

इंडिगो बोली 95 प्रतिशत रूट पर फ्लाइट शुरू, कैंसिलेशन का रिफंड कल तक मिलेगा

नई दिल्ली. इंडिगो में पिछले चार दिनों से चल रहे ऑपरेशनल संकट में शनिवार को राहत दिखी। एयरलाइन ने दावा किया कि उसके 95 प्रतिशत रूट पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। 138 में से 135 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट रवाना हो गईं। पिछले दिनों जिन यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई उन्हें रविवार रात 8 बजे तक रिफंड मिल जाएगा।

इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल होने में 15 दिसंबर तक का समय लगेगा। - Dainik Bhaskar
सरकार ने हवाई किराया फिक्स किया
इस बीच सरकार ने सभी एयरलाइंस के लिए हवाई किराया फिक्स कर दिया है। अब 500 किमी तक हवाई सफर में 7500 रुपए किराया लगेगा। वहीं 500–1000 किमी तक 12,000, 1000–1500 किमी तक 15,000 और 1500 किमी से ऊपर अधिकतम 18,000 लगेंगे। हालांकि इसमें बिजनेस क्लास शामिल नहीं है। देश के 4 बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत कई शहरों से शनिवार को इंडिगो की 800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की गईं। हालांकि एयरलाइंस रोजाना 2300 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। कंपनी का कहना है कि शनिवार को उन्होंने 1500 उड़ानों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे PM नरेंद्र मोदी, 13 दिसंबर के हिसाब से तैयारी

भोपाल. कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी के ग्रीन सिग्नल के बाद अब भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ये भी संभावना है कि वे वर्चुअली तरीके से लोकार्पण करें। हालांकि, ये तारीख फाइनल नहीं है, लेकिन तैयारी 13 दिसंबर के हिसाब से ही की जा रही है। फिलहाल स्टेशन के 1 गेट से ही एंट्री-एग्जिट होगी। यानी, जो भी यात्री स्टेशन पर पहुंचेंगे, वे स्टेशन के एक तरफ से ही अंदर-बाहर आ-जा सकेंगे। जिन स्टेशनों पर अभी फिनिशिंग या अन्य काम बचे हैं, उन्हें अगले 3 दिन में पूरा करने का टारगेट है। 10 दिसंबर से सभी स्टेशन बंद कर दिए जाएंगे। ये  वीआईपी-वीवीआईपी की सिक्योरिटी के चलते होगा।

भोपाल के सभी मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर आदि की जांच की जा रही है। 10 दिसंबर तक मेट्रो स्टेशनों को बंद कर देंगे। - Dainik Bhaskar
यदि पीएम भोपाल आएं तो पहले यात्री भी बनेंगे
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, यदि प्रधानमंत्री मोदी भोपाल आकर मेट्रो का लोकार्पण करते हैं तो वे भोपाल मेट्रो के पहले यात्री भी बन सकते हैं। इसलिए स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम होगा, क्योंकि यही पर डिपो और सबसे ज्यादा स्पेस है। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, गर्भवती महिला सहित चार घायल

ग्वालियर. कंपू थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। रॉक्सी पुल के पास जैन पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो सवार गर्भवती महिला के पति का पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। ऑटो में गर्भवती महिला के साथ उसका पति, दो अन्य परिजन और चालक सवार थे। हादसे में पति को गंभीर चोट लगने के कारण पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि गर्भवती महिला और अन्य तीनों लोगों को मामूली चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि गर्भवती महिला सुरक्षित है।

घायल गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में बैठाते पुलिसकर्मी। - Dainik Bhaskar
कार चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि कार चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। कार यूपी80-जीजेड-7299 में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने कार और उसमें सवार लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में 15 दिन से डटे चीते

ग्वालियर. कूनो नेशनल पार्क के चीतों को अब ग्वालियर के जंगल पसंद आ रहे हैं। चीतों को दूसरी पीढ़ी यानी तीन भारतीय चीते ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में 15 दिन से डटे हुए हैं। सिमरिया टांका निवासी पदम सिंह चौहान ने बताया शुक्रवार को गांव में तालाब के पास सुबह 7 बजे दो चीतों ने एक गाय के बछड़े का शिकार किया। फिर दिनभर वहीं आराम करते रहे। पांच दिन से इसी क्षेत्र में चीते घूम रहे हैं। इससे ग्रामीण डर हुए हैं। एसडीओ वनमंडल मनोज जाटव का कहना है कूनो की एक्सपर्ट टीम और स्थानीय वन टीम लगातार चीतों की लोकेशन ट्रैक कर रहा है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि चीता केजीपी 3 और केजी 4 (चीता गामिनी और पवन के शावक) कूनो से निकलकर पहले जौरा फिर मुरैना पहुंचे। यहां के जंगलों से होते हुए ग्वालियर के सोनचिरैया अभयारण्य में दाखिल हुए। यहां बरई, पनिहार, आरोन और करई होते हुए सिमरिया पहुंचे।
दोनों शावक जंगलों में मौजूद हैं। ये साथ शिकार करते हैं। वहीं तीसरा चीता (चीता आशा-पावक का शावक) शिवपुरी के जंगलों में घूमते हुए ग्वालियर वनमंडल क्षेत्र में पहुंचाया है। ये तीनों चीता शावक लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं।