व्यापार

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

Vivo का झक्कास स्मार्टफोन दिलों की धड़काने आ रहा है

Vivo V23 5G And Vivo V23 Pro 5G
नयी दिल्ली. Vivo   कल यानी 5 जनवरी को भारत में Vivo  वी23 सीरीज लांच करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। लांच से पहले रिटेलर से आता है। प्राइसिंग लीक की रिपोर्ट सबसे पहले ने टविटर पर की थी। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है। कि ऑनलाइन विक्रता विजय सेल्स द्वारा शेयर की जा रही है कीमतें अनजाने में हो सकती है क्योंकि विभिन्न Vivo  V23 सीरीज कॉन्फिगरेशन के लिंक अब आधिकारिक लिस्टिंग की ओर नहीं ले जाते हैं। लेकिन, अभिषेक यादव ने टवीट में कीमत और स्टोरेज वैरियेंट को शेयर किया है। नई लीक में जो कीमत जारी गयी है। उसी कीमत को पिछली लीक में बताया गया था।

Vivo V23 5G And Vivo V23 Pro 5G Specifications

V23 प्रो S12 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है जिसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इस बीच, बेस V23 में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है. हुड के तहत, वैनिला मॉडल डाइमेंशन 920 चिपसेट के साथ आने वाला भारत का पहला फोन होगा, जबकि प्रो वेरिएंट में अधिक शक्तिशाली डाइमेंशन 1200 SoC है.

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

चोर सोने -चांदी की दुकान में 27 किलो चांदी और 5 हजार नगदी चौरी कर ले गये

ग्वालियर. मुरैना के जौरा कस्बे में चोरों ने एक सोने-चांदी की दुकान में धावा बोल दिया और चोरों ने रात 12 बजे के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर 27 किलो चांदी ले गये है। इसके अलावा 5 हजार रूपये भी ले गये। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये है। चोरी के संबंध में दुकानदार राजेश गोयल ने बताया कि चोरी गये माल की कीमत 16 लाख रूपये बताई है। चोरों की संख्या 5 थी। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में चोरों को पकड़ा नहीं गया तो बाजार बन्द कर दिया जायेगा। घटना बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात की है।

व्यापारी राजेश गोयल

जौरा के मुख्य नेहरू बाजार में राजेश सर्राफ के नाम से राजेश गोयल की सोने-चांदी की दुकान है। हर दिन की तरह वह बुधवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। वह दौड़कर जब पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखी 27 किलो चांदी गायब है। सोने के जेवरात लोहे की तिजोरी में रखे थे जिसे चोर नहीं ले जा सके। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत जौरा थाना पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची तथा सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पता लगा कि चोर संख्या में पांच थे।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

वर्चस्व की लड़ाई में युवाओं के दो गुटो ताबड़तोड़ चली गोलियां, 3 जख्मी, दुकानदार शटर डाउन कर भागे

ग्वालियर. रविवार की रात युवाओं के 2 गुटों में एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गयी है। वर्चस्व की लड़ाई में कई लोगों की जान पर बन आयी है। गोलीबारी में 3 तीन लोग घायल हुए है। दो को गोली लगी है और एक के सिर में बन्दूक के बट और पत्थ्र से गंभीर हमला किया गया है। अचानक इस तरह से फायरिंग से बाजार मेें दहशत फैल गयीं। दुकान अपनी-अपनी दुकानों के शटर डाउन कर भाग गये। घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया है।
दो घायल जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। एक घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया है। घटना गोला का मंदिर चौराहा की है। पुलिस ने घायलों से बयान लेने के बाद दोनों पक्षों के लगभग 10 से 12 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इन दोनों पक्षों में इससे पहले भी इस तरह के झगड़े हो चुके है।

यह है पूरी घटना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि आदित्यपुरम इलाके का रहने वाला अनूप गुर्जर अपने दोस्त रोहित उर्फ राहुल व अन्य के साथ नॉनवेज खाने के लिए रेस्टोरेंट पर गया था। यह लोग अपनी कार से गए थे। वहीं हिमांशु तिवारी उर्फ पंडित अपने साथी रूपेंद्र राजावत और सुखवीर के साथ यहां आया था। इन लोगों में पहले से रंजिश चल रही है। पहले दोनों पक्षों में मुंहवाद हुआ, इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते आमने सामने गोलियां चलने लगीं। अनूप और हिमांशु को गोलियां लगीं। दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। इन्हें गंभीर हालत में पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। दोनों को गोली लगी थी इसलिए जयारोग्य अस्पताल रैफर कर दिया गया। जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उधर रूपेंद्र का सिर फट गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोलियां चलने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश दंडोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा, मुरार थाना प्रभारी विनय शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

पीयूष जैन (Piyush Jain) गिरफ्तार, 5 दिन चली कार्यवाही खत्म, 250 करोड़ नगद कैश मिला

कानपुर. उत्तरप्रदेश में कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) को कानपुर से गिरफ्तार लिया गया है। जीएसटी इंटेलीजेंस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। पीयूष जैन को टैक्स चोरी केआरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभी तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ नगद कैश और ज्वेलरी बरामद की गयी है। एजेंसियों की कार्यवाही के दौरान व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर के अन्दर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाबियां मिली। इस बरामदगी पर डीजीसीआई की ओर से अधिकृत जानकारी आना शेष है।
कानपुर के अधिकतर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन (Piyush Jain) से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदती है। इस दौरान, रविवार को व्यापारी कन्नौज स्थित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गयी है।
डीजीजीआई DGGI और इनकमटैक्स विभाग ने की कार्यवाही
गुरूवार को जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कानपुर वाले घर पर छापा मार कर कार्यवाही है। इस बीच अलमारियों में इतने पैसे मिले थे, कि नोट गिनने के लिये मशीनें बुलानी पड़ी। कुल 8 मशीनों के माध्यम से पैसा गिना गया था।
डीजीजीआई पीयूष जैन तक कैसेी पहुंची
दरअसल, अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कम्पनियों के नाम पर बनाया गया था। सभी बिल 50 हजार रूपये से कम थे। ताकि ईवे बिल न बनाना पड़े। इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की। यहां पर डीजीजीआई को लगभग 200 फर्जी बिल मिले। यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन (Piyush Jain) और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा और इसके बाद डीजीजीआई ने व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर छापेमारी की। पीयूष जैन के घर जैसे ही अधिकारी पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बण्डल पड़े थे। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गयी। तभी से इन एजेंसियों की इत्र व्यापारी पर कार्यवाही रहीं है। 5 दिन चली कार्यवाही को देर रात खत्म कर दिया गया हे।

LatestNewsराज्यराष्ट्रीयव्यापारस्वास्थ्य

कोरोना-3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु के लगेगी वैक्सीन, 10 जनवरी से बुजुर्गो को फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जायेगी बूस्टर डोज

नई दिल्ली. भारतवर्ष में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक की आयु वाले लगभग 8 करोड़ बच्चों को कोरोना लगायी जायेगी। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्री-कॉसन ‘Precaution Dose’ डोज दी जायेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 13 मिनट 46 सेकेण्ड के संबोधन में इस बात का ऐलान किया।
पीएम ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कॉ-मॉरबिडिटी (अति गंभीर से पीडि़त) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्री-कॉसन ‘Precaution Dose’  डोज का विकल्प दिया जायेगा। इसकी भी शुरूआत 10 जनवरी से की जायेगी। पीएम ने देर शाम 9 बजकर 46 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया और लगभग 10 बजे खत्म किया और साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जायेगा। हालांकि पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा है कि महामारी को हराने के लिये मास्क पहनने जैसे उपायों को अपनाये रखना जरूरी है।

आज दुनिया के कई देशों कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में भी कई लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। अपील है कि पैनिक न करें, लेकिन सावधान रहें। मास्क का उपयोग करें और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद धुलना हमें भूलना नहीं है।

वैक्सीनेशन है बचाव का बहुत बड़ा जरिया
उन्होंने कहा, कोरोना महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि वैक्सीनेशन से बचाव हो रहा है। हमारे यहां भी इसे लेकर व्यापक पैमाने पर काम करना शुरू कर दिया गया था। इन तैयारियों का ही नतीजा था कि हमने जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था। अब तक 141 करोड़ वैक्सीन डोज के बेहद मुश्किल और अभूतपूर्व टारगेट को पूरा कर चुका है। 61% व्यस्क को दोनों डोज लग चुकी है। 90% व्यस्कों को पहली डोज लग चुकी है। हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कैंपेन सफलता से चलाया है।

LatestNewsराष्ट्रीयव्यापार

फोर व्हील में मिलते हैं यह लेटेस्ट फीचर, HERO ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में देकर मचाया हंगामा

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता हीरो (HERO ) मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक हीरो (HERO )ने नये फीचर्स के साथ बिलकुल नयी हीरो (HERO ) ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक लांच कर दी है। शहरी रास्तों के लिये तैयार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब क्रूज कन्ट्रोल के साथ उपलब्ध करायी गयी है जो एक्टिवेट होने केबाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड स्पीडोमीटर पर दिखाई देता है। यह क्रूज कन्ट्रोल आरामदायक राइडिंग के लिये राइडर को एक जैसी रफ्तार बनाये रखने की सुविधा देता है। राइडर अपनी मनचाही स्पीड पर क्रूज बटन को दबाकर उसी रफ्तार को लगातार बनाये रख सकता है और इसके बाद हरकत में आ जाने के बाद यह स्पीडोमीटर पर दिखने लगता है। इसे बन्द करने के लिये आपको सिर्फ ब्रेक मारना होगा या एक्सेलरेथर को थेड़ा घुमाना होगा।
स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत
हीरो(HERO )  इलेक्ट्रिक की डीलरशिप पर फेम 2 सब्सिडी के बाद इस ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक की एक्सशोरूम कीमत 55 हजार 580 रूपये हो जाती है। इस लांच पर बात करते हुए हीरो (HERO ) इलेक्ट्रिक के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा है कि हमारी आरएण्डडी (R&D) यूनिट लगातार प्रेक्टिकल और बना झंझट वाली तकनीक पर काम कर रही है और हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मजेदार बनाने के लिये इसमें नये-नये फीचर्स ऐड करती रहती है। क्रूज कंट्रोल अभी एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। वहीं, ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविअी ग्राहकों के चुनाव पर स्कूटर के साथ दिये जायेंगे। इन छोटे-छोटे कदमों से हम हीरो इलेक्ट्रिक कनेक्टेड बाइक्स को सुरक्षित, आरामदायक और मजेदार बनाते हैं।
कनेक्टेड फीचर्स पर आर एंड डी जारी है
कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार हीरो (HERO ) इलेक्ट्रिक अब अपनी आरएंडडी फैसिलिट का विस्तार कर रही है जिसमें कम रफ्तार वाली नयी जनरेशन धीमी और तेज रफ्तार बनाये जायेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि भारत में बेहतरीन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कंपनी काम कर रही है और नयी-नयी तकनीक लाने के लिये बड़ा निवेश भी किया जा रहा है। कंपनी स्टेट-ऑफ-आर्ट वाला नया टैक सेंटर भी लांच करेगी और पॉवर ट्रेन डवलपमेंट और व्हीकल डिजाइन के ििलये नये टैलेटड लोगों की नियुक्ति करेगी। आने वाले सालों में हीरो कनेक्टेड फीचर्स पर काम जारी रखेगी। इसके अलावा एनर्जी बचाने, कनेक्टिविटी और यूजर इंटरफेस प्रॉडक्ट पर भी ब्राण्ड की कनेक्टेड वाहन नीति के तहत काम किया जायेगा।

LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

TOYOTA लेकर आ रही नयी सस्ती इलेक्ट्रिक कार और मिलेंगे हाइटेक फीचर्स

Toyota To Introduce 15 All New Electric Vehicles By 2030 | Toyota ला रही है बिल्कुल नई किफायती इलेक्ट्रिक कार, कम दाम में मिलेंगे तगड़े हाइटेक फीचर्स | Hindi News, ऑटोमोबाइलनई दिल्ली. टोयोटा मोटर कंपनी के सीईओ, अकिओ टोयोटा ने भविष्य में आने वाले वाहनों को लेकर कम्पनी की नीति की जानकारी पत्रकारों को विस्तार से समझायी है। उन्होंने बताया कि टोयोटा और लैक्सस द्वारा 2030 तक 15 नयी बैट्री से चलने वाली इलेक्ट्रिक कारें दुनियाभर में लांच की जायेगी। जहां 15 नये इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बिलकुल नये होंगे। वहीं कम्पनी इन्हें मिलकार कुल 30 इलेक्ट्रिक कारें 2030 तक पेश करने वाली है तो टोयोटा का यह प्लान काफी व्यापक और निर्माता कम्पनी इसे लेकर काफी कॉन्फिडेंट भी दिखाई देगी।

BZ का मतलब बियॉन्ड जीरो से है

इस बारे में बात करते हुए अकिओ ने आगामी टोयोटा BZ सीरीज की जानकारी भी दी है जिसमें BZ का मतलब बियॉन्ड जीरो से है।  हालिया पेश की गई BZ4एक्स कॉम्पैक्ट SUV के अलावा इसी सीरीज में BZ एसडीएन मिडसाइज सेडान और BZ लार्ज SUV भी पेश की जाएंगी ।  BZ स्मॉल क्रॉसओवर के बारे जानकारी देते हुए अकिओ ने कहा कि इसे जापान और यूरोपीय बाजार के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।  ये कार 125 डब्ल्यूएच/किमी तक बढ़ी हुई एफिशिएंसी के साथ आती है।

 

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, पाकिस्तान को जबाव देने के लिये तैयार है

नई दिल्ली. भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर अग्नि प्राइम (Agni-P)  मिसाइल का परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमात 1 से 2 हजार किमी की है।
परमाणु हथियार में सक्षम है मिसाइल
यह अग्नि सीरीज की मिसाइलों का एडवांस्ट वर्जन है। जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षमह ै। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा डिजायन और विकसित किया गया है।
पाक को जवाब देने के लिये तैयार की गयी मिसाइल
अग्नि प्राइम मिसाइल के बारे में माना जा रहा है कि मुख्यरूप से इसे पाकिस्तान जवाब देने के लिये तैयार किया गया है। क्योंकि इसकी रेंज चीनी इलाकों को अधिक प्रभावित नहीं करती है। यह भी आशंका जताई जा रही हैकि अग्नि प्राइम के आने के बाद पृथ्वी -1 अग्नि-1 और अग्नि-2 को रिप्लेस कर दिया जायेगा लेकिन इस थ्योरी को सरकार ने खारिज किया हुआ हे।

राज्यराष्ट्रीयव्यापार

परिवहन विभाग की टीम ने सड़कों पर बिना परमिट दोड़ रहे ऑटो जब्त किये

ग्वालियर. शहर की सड़कें बिना परमिट ऑटो भरी पड़ी हुई जिससे आम वाहन चालाकों को निकलने परेशानियों से जूझना पड़ता है । वहीं दूसरी ओर इन ऑटों से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जब परिवहन विभाग की टीम पड़ाव थाने के इलाके में पहुंची तो ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर इधर-उधर भागने लगे फिर भी आरटीओ टीम की एआरटीओ रिंकू शर्मा ने बिना परमिट 14 ऑटो पकड़कर पड़ाव थाने में रखवा दिये गये। इसके बाद हजीरा थाने में पहुंची तो वहां टीम ने बिना परमिट के 36 ऑटो जब्त किये अब यह सभी ऑटो न्यायालय के आदेश से छोड़े जायेंगे। परिवहन विभाग चैकिंग नम्बर 2 में एआरटीओ रिंकू शर्मा,  आरटीआई राजेन्द्र सोनी,  हैड कान्स्टेबल भरत रावत, नीलम मिंज,  जितेन्द्र गुर्जर,  शिवम वर्मा,  सुखदेव शर्मा,  पाले अली और सुरेश रजक आदि ऑटो चालकों को रोककर परमिट चैक किये बिना परमिट ऑटो जब्त किये।

बिना परमिट के चलते ऑटो पर कार्रवाई करती एआरटीओ रिंकू शर्मा - Dainik Bhaskar

ग्वालियर में हाईकोर्ट के निर्देश पर बिना परमिट और फिटनेस के चलने वाले ऑटो पर परिवहन विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। शुक्रवार सुबह से शाम तक परिवहन विभाग के अफसरों ने कड़ी कार्रवाई की है। दिन भर में 135 ऑटो जब्त कर शहर के विभिन्न थानांे में रखवाए गए हैं। इन ऑटो के प्रकरण को न्यायालय में भेजा जाएगा और वहीं से इनका फैसला होगा। पर परिवहन विभाग के सड़कों पर उतरकर ताबड़तोड़ कार्रवाई से ऑटो चालकों में हंगामा मच गया। कोई टीम को देखते ही ट्रैफिक के बीच में रॉन्ग साइड भागा तो कोई गलियों से होते हुए ऑटो को निकाल ले गया है।


वहीं पर आरटीओ एसपीएस चौहान ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न चौराहों पर दोड़ रहे बिना परमिट के 89 ऑटो जब्त किये है।

झांसी रोड, पड़ाव, कंपू में रखवाए वाहन
– शहर की सड़कों से जब्त वाहनांे को परिवहन विभाग ने पुलिस की मदद से शहर के झांसी रोड, कंपू, पड़ाव थाना में रखवाया है। अब इन जब्त वाहनों के मामले कोर्ट में जाएंगे और वहीं से इनका निराकरण हो सकेगा। पर एक बात साफ है कि परिवहन विभाग बिना परमिट और फिटनेस के वाहनों पर सख्त कार्रवाई के मूड में हैं।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
– एआरटीओ रिंकू शर्मा का कहना है कि शुक्रवार को काफी संख्या में बिना परमिट और फिटनेस के वाहन पकड़े गए हैं। इनको शहर के विभिन्न थानों मंे रखवा दिया गया है। इनके प्रकरण न्यायालय में पेश किए जाएंगे और वहीं से निकाल होगा। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

LatestNewsराज्यराष्ट्रीयव्यापार

नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही-66 लाख रूपये का गांजे से भरा ट्रक मुरैना हाइवे पर छोड़कर भागा ड्रायवर

ग्वालियर. केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने सोमवार -मंगलवार की दरमियानी रात आगरा-आगरा हाइवे पर मुरैना के पास एक ट्रक से 6.62 क्विंटल गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे की कीमत 66 लाख रूपये से अधिक बतायी गयी है। बरामद किया गया गांजा उड़ीसा से लाया गया था।गांजे की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी मप्र में पहली बार की गयी है।
ट्रक पर हरियाणा की नम्बर प्लेट थी
गांजे की तस्करी जिस ट्रक में की जा रही थी उस पर हरियाणा प्रदेश की नम्बर प्लेट लगाई गयी थी। जोकि फर्जी है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने विगत माह उत्तरप्रदेश में जालौन के पास 9 करोड़ रूपये की हेरोइन जब्त की थी। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI ) कोसूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ जो कि मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। टीम ने घेराबंदी कर मुरैना पर दबोचने का प्रयास करते हुए उससे पहले ही ड्रायवर ट्रक को छोड़ कर भाग निकला।