Vivo का झक्कास स्मार्टफोन दिलों की धड़काने आ रहा है

नयी दिल्ली. Vivo कल यानी 5 जनवरी को भारत में Vivo वी23 सीरीज लांच करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। लांच से पहले रिटेलर से आता है। प्राइसिंग लीक की रिपोर्ट सबसे पहले ने टविटर पर की थी। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है। कि ऑनलाइन विक्रता विजय सेल्स द्वारा शेयर की जा रही है कीमतें अनजाने में हो सकती है क्योंकि विभिन्न Vivo V23 सीरीज कॉन्फिगरेशन के लिंक अब आधिकारिक लिस्टिंग की ओर नहीं ले जाते हैं। लेकिन, अभिषेक यादव ने टवीट में कीमत और स्टोरेज वैरियेंट को शेयर किया है। नई लीक में जो कीमत जारी गयी है। उसी कीमत को पिछली लीक में बताया गया था।
Vivo V23 5G And Vivo V23 Pro 5G Specifications
V23 प्रो S12 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है जिसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इस बीच, बेस V23 में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है. हुड के तहत, वैनिला मॉडल डाइमेंशन 920 चिपसेट के साथ आने वाला भारत का पहला फोन होगा, जबकि प्रो वेरिएंट में अधिक शक्तिशाली डाइमेंशन 1200 SoC है.


नई दिल्ली. टोयोटा मोटर कंपनी के सीईओ, अकिओ टोयोटा ने भविष्य में आने वाले वाहनों को लेकर कम्पनी की नीति की जानकारी पत्रकारों को विस्तार से समझायी है। उन्होंने बताया कि टोयोटा और लैक्सस द्वारा 2030 तक 15 नयी बैट्री से चलने वाली इलेक्ट्रिक कारें दुनियाभर में लांच की जायेगी। जहां 15 नये इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बिलकुल नये होंगे। वहीं कम्पनी इन्हें मिलकार कुल 30 इलेक्ट्रिक कारें 2030 तक पेश करने वाली है तो टोयोटा का यह प्लान काफी व्यापक और निर्माता कम्पनी इसे लेकर काफी कॉन्फिडेंट भी दिखाई देगी।

