LatestNewsराष्ट्रीयव्यापार

फोर व्हील में मिलते हैं यह लेटेस्ट फीचर, HERO ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में देकर मचाया हंगामा

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता हीरो (HERO ) मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक हीरो (HERO )ने नये फीचर्स के साथ बिलकुल नयी हीरो (HERO ) ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक लांच कर दी है। शहरी रास्तों के लिये तैयार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब क्रूज कन्ट्रोल के साथ उपलब्ध करायी गयी है जो एक्टिवेट होने केबाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड स्पीडोमीटर पर दिखाई देता है। यह क्रूज कन्ट्रोल आरामदायक राइडिंग के लिये राइडर को एक जैसी रफ्तार बनाये रखने की सुविधा देता है। राइडर अपनी मनचाही स्पीड पर क्रूज बटन को दबाकर उसी रफ्तार को लगातार बनाये रख सकता है और इसके बाद हरकत में आ जाने के बाद यह स्पीडोमीटर पर दिखने लगता है। इसे बन्द करने के लिये आपको सिर्फ ब्रेक मारना होगा या एक्सेलरेथर को थेड़ा घुमाना होगा।
स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत
हीरो(HERO )  इलेक्ट्रिक की डीलरशिप पर फेम 2 सब्सिडी के बाद इस ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक की एक्सशोरूम कीमत 55 हजार 580 रूपये हो जाती है। इस लांच पर बात करते हुए हीरो (HERO ) इलेक्ट्रिक के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा है कि हमारी आरएण्डडी (R&D) यूनिट लगातार प्रेक्टिकल और बना झंझट वाली तकनीक पर काम कर रही है और हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मजेदार बनाने के लिये इसमें नये-नये फीचर्स ऐड करती रहती है। क्रूज कंट्रोल अभी एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। वहीं, ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविअी ग्राहकों के चुनाव पर स्कूटर के साथ दिये जायेंगे। इन छोटे-छोटे कदमों से हम हीरो इलेक्ट्रिक कनेक्टेड बाइक्स को सुरक्षित, आरामदायक और मजेदार बनाते हैं।
कनेक्टेड फीचर्स पर आर एंड डी जारी है
कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार हीरो (HERO ) इलेक्ट्रिक अब अपनी आरएंडडी फैसिलिट का विस्तार कर रही है जिसमें कम रफ्तार वाली नयी जनरेशन धीमी और तेज रफ्तार बनाये जायेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि भारत में बेहतरीन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कंपनी काम कर रही है और नयी-नयी तकनीक लाने के लिये बड़ा निवेश भी किया जा रहा है। कंपनी स्टेट-ऑफ-आर्ट वाला नया टैक सेंटर भी लांच करेगी और पॉवर ट्रेन डवलपमेंट और व्हीकल डिजाइन के ििलये नये टैलेटड लोगों की नियुक्ति करेगी। आने वाले सालों में हीरो कनेक्टेड फीचर्स पर काम जारी रखेगी। इसके अलावा एनर्जी बचाने, कनेक्टिविटी और यूजर इंटरफेस प्रॉडक्ट पर भी ब्राण्ड की कनेक्टेड वाहन नीति के तहत काम किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *