Newsमप्र छत्तीसगढ़

MP 70वे स्थापना दिवस- राष्ट्रीय पटल पर गूँज रही है मध्यप्रदेश के विकास की धुन – नरेन्द्र सिंह तोमर

ग्वालियर – देश की अपेक्षाओं के अनुरूप मध्यप्रदेश तेजी के साथ विकास पथ पर अग्रसर है। निश्चित ही वर्ष 2047 में आत्मनिर्भर विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की अग्रणी भूमिका होगी। मध्यप्रदेश में हो रहे विकास की धुनि राष्ट्रीय पटल पर भी गूँज रही है। मध्यप्रदेश के साथ ग्वालियर भी विकास के नए आयाम तय कर रहा है। इस आशय के विचार विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने व्यक्त किए। श्री तोमर मध्यप्रदेश के 70वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनायें दीं। शनिवार एक नवम्बर को जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित हुए भव्य स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ग्वालियर का नाम रोशन कर रहीं विभूतियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए गए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के वैभव व लोक रंगों पर केन्द्रित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया। समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थीं। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें सेवाभावी नागरिकों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।
विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले सालों में नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे के निर्माण के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों का जाल बिछा है। इससे आर्थिक उन्नति को गति मिली है। इसी तरह मध्यप्रदेश बिजली उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। वर्तमान में प्रदेश में 26 हजार मेगावाट से अधिक विद्युत उत्पादन हो रहा है। सोलर एनर्जी, उन्नत व जैविक खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई सुविधाओं में क्रांतिकारी प्रगति हुई है। पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं श्रमिकों के बच्चों के लिये ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य महानगरों में चार श्रमोदय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इसी तरह हर विकासखंड में सांदीपनि स्कूल (सीएम राइज) स्कूल स्थापित किए गए हैं, जो प्रतिष्ठित निजी स्कूलों की तरह आधुनिक शिक्षा सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इसी कड़ी में मालनपुर में सैनिक स्कूल निर्माणाधीन है। श्री तोमर ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले प्रदेश में मात्र 4 मेडीकल कॉलेज थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 24 हो गई है। मेक इन इंडिया के तहत पहला हथियार कारखाना ग्वालियर के नजदीक मालनपुर में स्थापित हुआ है। रीवा के सोलर प्लांट की तर्ज पर मुरैना में भी विशाल सोलर प्लांट स्थापित होने जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण को बल मिला है। प्रदेश में लाखों लाख महिलायें लखपति दीदी बन चुकी हैं। ग्वालियर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में तेजी से औद्योगिक निवेश हो रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि वर्ष 2003 से मध्यप्रदेश में लगातार विकास के नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम हुए हैं। वहीं डकैत समस्या का पूरी तरह उन्मूलन हुआ है, जिससे विकास के लिये सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में दोनों सरकारें विकसित एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश व देश के निर्माण में जुटी हैं। आरंभ में विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य अतिथिगणों ने दीप प्रज्ज्वलन कर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया।
इन विभूतियों का हुआ सम्मान 
स्थापना दिवस समारोह में जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों ने जिले की पाँच विभूतियों को सम्मानित किया। इनमें बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे अभिनव शर्मा, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में चयनित प्रदेश के पहले बॉक्सर प्रिंस यादव, सबसे कम उम्र में अपने माता – पिता के साथ माउण्ट एवरेस्ट आधार शिविर में पहुँचने का कीर्तिमान बना चुके कंदर्प शर्मा व रितिका शर्मा एवं ममता शर्मा व भूपेंद्र शर्मा, उदयीमान कथक नृत्यांगना डॉली जयेश कुमार एवं देहदान का संकल्प ले चुके श्री अशोक मजूमदार शामिल हैं।
इन हितग्राहियों को सहायता वितरित की गई 
स्थापना दिवस समारोह में संत रविदास योजना के तहत पशु आहार उद्यम के लिये श्री अजय परिहार को 9 लाख रुपए व सीमेंट ट्रेडिंग के लिये रुस्तम चौधरी को 4 लाख 70 हजार, मुद्रा योजना के तहत ग्रॉसरी स्टोर के लिये आजाद वीर सिंह राणा को 5 लाख व ब्यूटी पार्लर स्थापित करने के लिये माधवी श्रीवास्तव को 2 लाख, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत श्री बारेलाल को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक प्रदान किए गए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत श्रीमती गीता व श्री राहुल राजपूत को स्वीकृति पत्र सौंपे गए।
सामूहिक एकता भोज भी हुआ 
स्थापना दिवस समारोह के बाद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में जिला प्रशासन के द्वारा सामूहिक एकता भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने आए अतिथिगणों एवं सभी प्रतिभागियों ने समरसता के साथ भोज ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *