भारत की एक्सरसाइज त्रिशूल….क्या डरा हुआ है पाकिस्तान
नई दिल्ली. भारत एक बड़ी सैन्य एक्सरसाइज त्रिशूल कर रहा है। यह भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना की ज्वॉइंट एक्सरसाइज है। यह एक्सरवाइज पश्चिमी सीमा पर हो रही है। पाकिस्तान के साथ लगती है, पाकिस्तान ने इसकी वजह से हवाई क्षेत्र बन्द कर दिया है, समुद्री चेतावनी जारी की है। क्या पाकिस्तान सच में भारत से डरा हुआ है।
क्या है संयुक्त अभ्यास त्रिशूल
एक्सरसाइज त्रिशूल भारत की सशस्त्र सेनाओं का एक बड़ा ट्राई-सर्विसेज (तीनों सेनाओं का) अभ्यास है। इसका पूरा नाम ट्राई-सर्विसेज सिनर्जी एनेबलिंग इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस, संस्कृत में इसका ध्येय मंत्र है-त्रिशूल समन्वयस्य बलम् मतलब त्रिशूल यूनिटी (एकता) की ताकत का प्रतीक है। यह एक्सरसाइज भारत को सिखाती है तीनों सेनायें कैसे एक साथ मिलकर काम करें। जैसे -सेना जमीनी लड़ाई लड़े ।नौसेना समुद्र में और वायुसेना हवा से हमला करें। सबका लक्ष्य है-ज्वॉइंटनेस (एकजुटता), आत्मनिर्भरता (स्वयं पर भरोसा) और इनोवेशन (नयी तकनीक)। ष्सपी, भारत की सेना का भविष्य के युद्धों के लिये तैयार करना। जहां जमीं, समुद्र, हवा और साइबर सब एक साथ हों।
एक्सरसाइज की पूरी डिटेल्स
कब हो रही है? 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 10 नवंबर 2025 तक चलेगी. 13 नवंबर तक भी चल सकती है।
कहां हो रही है? पश्चिमी क्षेत्र में, गुजरात और राजस्थान के राज्यों में. खासतौर पर सर क्रीक इलाका, जो भारत-पाकिस्तान के बीच विवादित है. यह एक दलदली इलाका है, जहां समुद्र और जमीन मिलते हैं. यहां से कराची भी नजदीक है।
कौन शामिल है? भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना. कुल 20,000 से ज्यादा जवान हिस्सा ले रहे हैं. दक्षिणी कमांड (साउदर्न कमांड) इसका नेतृत्व कर रहा है।
क्या-क्या होगा?
जॉइंट ऑपरेशंस: तीनों सेनाएं एक साथ ट्रेनिंग करेंगी.
इंटरऑपरेबिलिटी: हथियार और तकनीक कैसे शेयर करें.
ड्रिल्स: टी-90 टैंक, राफेल फाइटर जेट, ब्रह्मोस मिसाइल, सबमरीन और शिप्स का इस्तेमाल. जमीनी, समुद्री और हवाई हमलों का प्रैक्टिस.
टेरेन: अलग-अलग इलाकों में, जैसे रेगिस्तान, दलदल और समुद्र.
यह एक्सरसाइज भारत को टेक-इनेबल्ड और फ्यूचर-रेडी फोर्स बनाने में मदद करेगी. यानी, नई तकनीक से लैस सेना जो किसी भी जंग में जीत सके.
पाकिस्तान की क्या प्रतिक्रिया है?
एक्सरसाइज त्रिशूल के दौरान भारत ने अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) के लिए रिजर्वेशन लिया. मतलब, कुछ इलाकों में उड़ानें सीमित कर दी हैं. लेकिन पाकिस्तान ने भी जवाब दिया.
नोटैम जारी
पाकिस्तान ने 5 दिनों में दूसरा नोटैम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया. यह 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक वैलिड है. इससे उसके मध्य और दक्षिणी हवाई क्षेत्र बंद हो गए. वजह बताई – नेवल ड्रिल्स और मिसाइल टेस्ट.
नेवल नेविगेशनल वार्निंग- पाकिस्तान ने समुद्री इलाके में फायरिंग एक्सरसाइज के लिए चेतावनी दी. यह वही इलाका है जहां भारत ने हवाई रिजर्वेशन लिया है। डेमियन सिमन ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान अब नेवल वार्निंग जारी कर रहा है। पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। सर क्रीक से कराची तक भारत की पूरी ताकत दिख रही है।

