LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

TOYOTA लेकर आ रही नयी सस्ती इलेक्ट्रिक कार और मिलेंगे हाइटेक फीचर्स

Toyota To Introduce 15 All New Electric Vehicles By 2030 | Toyota ला रही है बिल्कुल नई किफायती इलेक्ट्रिक कार, कम दाम में मिलेंगे तगड़े हाइटेक फीचर्स | Hindi News, ऑटोमोबाइलनई दिल्ली. टोयोटा मोटर कंपनी के सीईओ, अकिओ टोयोटा ने भविष्य में आने वाले वाहनों को लेकर कम्पनी की नीति की जानकारी पत्रकारों को विस्तार से समझायी है। उन्होंने बताया कि टोयोटा और लैक्सस द्वारा 2030 तक 15 नयी बैट्री से चलने वाली इलेक्ट्रिक कारें दुनियाभर में लांच की जायेगी। जहां 15 नये इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बिलकुल नये होंगे। वहीं कम्पनी इन्हें मिलकार कुल 30 इलेक्ट्रिक कारें 2030 तक पेश करने वाली है तो टोयोटा का यह प्लान काफी व्यापक और निर्माता कम्पनी इसे लेकर काफी कॉन्फिडेंट भी दिखाई देगी।

BZ का मतलब बियॉन्ड जीरो से है

इस बारे में बात करते हुए अकिओ ने आगामी टोयोटा BZ सीरीज की जानकारी भी दी है जिसमें BZ का मतलब बियॉन्ड जीरो से है।  हालिया पेश की गई BZ4एक्स कॉम्पैक्ट SUV के अलावा इसी सीरीज में BZ एसडीएन मिडसाइज सेडान और BZ लार्ज SUV भी पेश की जाएंगी ।  BZ स्मॉल क्रॉसओवर के बारे जानकारी देते हुए अकिओ ने कहा कि इसे जापान और यूरोपीय बाजार के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।  ये कार 125 डब्ल्यूएच/किमी तक बढ़ी हुई एफिशिएंसी के साथ आती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *