वर्चस्व की लड़ाई में युवाओं के दो गुटो ताबड़तोड़ चली गोलियां, 3 जख्मी, दुकानदार शटर डाउन कर भागे
ग्वालियर. रविवार की रात युवाओं के 2 गुटों में एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गयी है। वर्चस्व की लड़ाई में कई लोगों की जान पर बन आयी है। गोलीबारी में 3 तीन लोग घायल हुए है। दो को गोली लगी है और एक के सिर में बन्दूक के बट और पत्थ्र से गंभीर हमला किया गया है। अचानक इस तरह से फायरिंग से बाजार मेें दहशत फैल गयीं। दुकान अपनी-अपनी दुकानों के शटर डाउन कर भाग गये। घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया है।
दो घायल जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। एक घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया है। घटना गोला का मंदिर चौराहा की है। पुलिस ने घायलों से बयान लेने के बाद दोनों पक्षों के लगभग 10 से 12 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इन दोनों पक्षों में इससे पहले भी इस तरह के झगड़े हो चुके है।
यह है पूरी घटना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि आदित्यपुरम इलाके का रहने वाला अनूप गुर्जर अपने दोस्त रोहित उर्फ राहुल व अन्य के साथ नॉनवेज खाने के लिए रेस्टोरेंट पर गया था। यह लोग अपनी कार से गए थे। वहीं हिमांशु तिवारी उर्फ पंडित अपने साथी रूपेंद्र राजावत और सुखवीर के साथ यहां आया था। इन लोगों में पहले से रंजिश चल रही है। पहले दोनों पक्षों में मुंहवाद हुआ, इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते आमने सामने गोलियां चलने लगीं। अनूप और हिमांशु को गोलियां लगीं। दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। इन्हें गंभीर हालत में पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। दोनों को गोली लगी थी इसलिए जयारोग्य अस्पताल रैफर कर दिया गया। जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उधर रूपेंद्र का सिर फट गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोलियां चलने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश दंडोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा, मुरार थाना प्रभारी विनय शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

