राज्यराष्ट्रीयव्यापार

परिवहन विभाग की टीम ने सड़कों पर बिना परमिट दोड़ रहे ऑटो जब्त किये

ग्वालियर. शहर की सड़कें बिना परमिट ऑटो भरी पड़ी हुई जिससे आम वाहन चालाकों को निकलने परेशानियों से जूझना पड़ता है । वहीं दूसरी ओर इन ऑटों से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जब परिवहन विभाग की टीम पड़ाव थाने के इलाके में पहुंची तो ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर इधर-उधर भागने लगे फिर भी आरटीओ टीम की एआरटीओ रिंकू शर्मा ने बिना परमिट 14 ऑटो पकड़कर पड़ाव थाने में रखवा दिये गये। इसके बाद हजीरा थाने में पहुंची तो वहां टीम ने बिना परमिट के 36 ऑटो जब्त किये अब यह सभी ऑटो न्यायालय के आदेश से छोड़े जायेंगे। परिवहन विभाग चैकिंग नम्बर 2 में एआरटीओ रिंकू शर्मा,  आरटीआई राजेन्द्र सोनी,  हैड कान्स्टेबल भरत रावत, नीलम मिंज,  जितेन्द्र गुर्जर,  शिवम वर्मा,  सुखदेव शर्मा,  पाले अली और सुरेश रजक आदि ऑटो चालकों को रोककर परमिट चैक किये बिना परमिट ऑटो जब्त किये।

बिना परमिट के चलते ऑटो पर कार्रवाई करती एआरटीओ रिंकू शर्मा - Dainik Bhaskar

ग्वालियर में हाईकोर्ट के निर्देश पर बिना परमिट और फिटनेस के चलने वाले ऑटो पर परिवहन विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। शुक्रवार सुबह से शाम तक परिवहन विभाग के अफसरों ने कड़ी कार्रवाई की है। दिन भर में 135 ऑटो जब्त कर शहर के विभिन्न थानांे में रखवाए गए हैं। इन ऑटो के प्रकरण को न्यायालय में भेजा जाएगा और वहीं से इनका फैसला होगा। पर परिवहन विभाग के सड़कों पर उतरकर ताबड़तोड़ कार्रवाई से ऑटो चालकों में हंगामा मच गया। कोई टीम को देखते ही ट्रैफिक के बीच में रॉन्ग साइड भागा तो कोई गलियों से होते हुए ऑटो को निकाल ले गया है।


वहीं पर आरटीओ एसपीएस चौहान ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न चौराहों पर दोड़ रहे बिना परमिट के 89 ऑटो जब्त किये है।

झांसी रोड, पड़ाव, कंपू में रखवाए वाहन
– शहर की सड़कों से जब्त वाहनांे को परिवहन विभाग ने पुलिस की मदद से शहर के झांसी रोड, कंपू, पड़ाव थाना में रखवाया है। अब इन जब्त वाहनों के मामले कोर्ट में जाएंगे और वहीं से इनका निराकरण हो सकेगा। पर एक बात साफ है कि परिवहन विभाग बिना परमिट और फिटनेस के वाहनों पर सख्त कार्रवाई के मूड में हैं।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
– एआरटीओ रिंकू शर्मा का कहना है कि शुक्रवार को काफी संख्या में बिना परमिट और फिटनेस के वाहन पकड़े गए हैं। इनको शहर के विभिन्न थानों मंे रखवा दिया गया है। इनके प्रकरण न्यायालय में पेश किए जाएंगे और वहीं से निकाल होगा। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *