LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

पीयूष जैन (Piyush Jain) गिरफ्तार, 5 दिन चली कार्यवाही खत्म, 250 करोड़ नगद कैश मिला

कानपुर. उत्तरप्रदेश में कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) को कानपुर से गिरफ्तार लिया गया है। जीएसटी इंटेलीजेंस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। पीयूष जैन को टैक्स चोरी केआरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभी तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ नगद कैश और ज्वेलरी बरामद की गयी है। एजेंसियों की कार्यवाही के दौरान व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर के अन्दर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाबियां मिली। इस बरामदगी पर डीजीसीआई की ओर से अधिकृत जानकारी आना शेष है।
कानपुर के अधिकतर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन (Piyush Jain) से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदती है। इस दौरान, रविवार को व्यापारी कन्नौज स्थित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गयी है।
डीजीजीआई DGGI और इनकमटैक्स विभाग ने की कार्यवाही
गुरूवार को जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कानपुर वाले घर पर छापा मार कर कार्यवाही है। इस बीच अलमारियों में इतने पैसे मिले थे, कि नोट गिनने के लिये मशीनें बुलानी पड़ी। कुल 8 मशीनों के माध्यम से पैसा गिना गया था।
डीजीजीआई पीयूष जैन तक कैसेी पहुंची
दरअसल, अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कम्पनियों के नाम पर बनाया गया था। सभी बिल 50 हजार रूपये से कम थे। ताकि ईवे बिल न बनाना पड़े। इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की। यहां पर डीजीजीआई को लगभग 200 फर्जी बिल मिले। यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन (Piyush Jain) और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा और इसके बाद डीजीजीआई ने व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर छापेमारी की। पीयूष जैन के घर जैसे ही अधिकारी पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बण्डल पड़े थे। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गयी। तभी से इन एजेंसियों की इत्र व्यापारी पर कार्यवाही रहीं है। 5 दिन चली कार्यवाही को देर रात खत्म कर दिया गया हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *