क्या कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार बीजेपी में शामिल हो रहे, मंच पर छुए सिंधिया के पैर
ग्वालियर. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के मंच पर पैर छूने का कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कांग्रेस विधायक ने एक कार्यक्रम के मंच पर चढ़ते समय सिंधिया और पूर्व मंत्री माया सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर क्या था राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
मंच पर जगह न मिलने पर नाराज होकर उतर गए
यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस विधायक, केन्द्रीय मंत्री की मंच से तारीफ कर उनके लिए अपना आदर दिखा चुके है। इतना ही नहीं पैर छूने के बाद मंच से कांग्रेस विधायक सतीशी सिकरवार सिंधिया परिवार का यशोगान भी करते नजर आए और उनके जल्द पाला बदलने की चर्चा बाजार में गर्म हो गई है, पर इस कार्यक्रम के कुछ घंट बाद तानसेन समारोह के मंच पर जगह न मिलने पर कांग्रेस विधायक प्रशासन से नाराज होकर मंच से उतर गए थे बाद में उन्हें मना लिया गया था।
महाराज आप बार-बार आया करें शहर की सड़कों के गड्ढे भर जाते हैं
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने मंच से सिंधिया को संबोधित करते हुए कहा महाराज आप बार-बार ग्वालियर शहर में आया करें आपके आने से शहर की सड़कों के गड्ढे भर जाते हैं, स्ट्रीट लाइट चालू हो जाती है, सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाती है। विधायक सतीश सिंह सिकरवार दीनदयाल नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

