ग्वालियर मेले के आयोजन के लिये विभिन्न समितियों का गठन
ग्वालियर – व्यापार मेला इस साल 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। मेले की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने विभिन्न समितियों का गठन किया है। उक्त समितियों के अध्यक्ष से अपने-अपने समितियों की बैठक आयोजित कर मेले के आयोजन की सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन समितियों का हुआ है गठन
प्रशासनिक समिति
ग्वालियर के कलेक्टर, , पुलिस अधीक्षक, आयुक्त, नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मेला अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी.(ईएण्डएम) खाद्य नियंत्रक, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, मेला सचिव ।
सांस्कृतिक समिति
अपर कलेक्टर (अध्यक्ष), केन्द्र निर्देशक, आकाशवाणी, केन्द्र निर्देशक, दूरदर्शन, सहायक संचालक, संस्कृति विभाग, प्रतिनिधि मेला सचिव
बाजार समिति
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, ग्वालियर (अध्यक्ष), अनुविभागीय दण्डाधिकारी (मुरार/ लश्कर) अपर आयुक्त, नगर निगम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रतिनिधि मेला सचिव
झूलों की फिटनिस जाँच समिति
कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी (ईएण्डएम), कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, एसडीओ पीडब्ल्यूडी (ईएण्डएम), सहायक यंत्री, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि., थाटीपुर जोन, ग्वालियर
विद्युत समिति
सम्भागीय यंत्री, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि., ग्वालियर (अध्यक्ष), कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा, थाना प्रभारी, थाना गोला का मंदिर/मेला थाना, मेला परिसर, प्रतिनिधि मेला सचिव
प्रचार-प्रसार मेला समिति गठित
संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क (अध्यक्ष), पब्लिक रिलेशन ऑफीसर, प्रतिनिधि मेला सचिव
दंगल समिति (कुश्ती प्रतियोगिता)
जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, थाना प्रभारी, गोले का मंदिर/मेला थाना, मेला परिसर, प्रतिनिधि मेला सचिव
जन सुविधा समिति (मेला परिसर की साफ-सफाई) समिति का गठन
अपर आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर (अध्यक्ष) स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, (मेला क्षेत्र जोन) नगर निगम, प्रतिनिधि मेला सचिव
यातायात समिति (पार्किंग व्यवस्था)
अनुविभागीय दण्डाधिकारी (मुरार/ लश्कर) ग्वालियर (अध्यक्ष), अपर आयुक्त, नगर निगम, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, थाना प्रभारी थाना गोला का मंदिर/अस्थाई मेला थाना, प्रतिनिधि मेला सचिव
विभागीय प्रदर्शनी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर (अध्यक्ष) संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क, संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्रामीण निवेश, संयुक्त संचालक, महिला बाल विकास विभाग, संयुक्त संचालक,पंचायत एवं सामाजिक विकास, संयुक्त संचालक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रतिनिधि मेला सचिव
स्वागत्त एवं पुरस्कार समिति
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर (अध्यक्ष), संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क, प्रतिनिधि मेला सचिव
सुरक्षा व्यवस्था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर (अध्यक्ष) उप पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर पुलिस अधीक्षक, महाराजपुरा ग्वालियर,प्रतिनिधि मेला सचिव
पशु मेला आयोजन समिति
संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, ग्वालियर (अध्यक्ष), संयुक्त संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, नगर पुलिस अधीक्षक, थाटीपुर, प्रतिनिधि मेला सचिव
मदाखलत समिति
उपायुक्त, नगर निगम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, थाना गोला का मंदिर, प्रतिनिधि मेला सचिव
उपरोक्त समितियाँ व्यापार मेले की समस्त व्यवस्थाओं को समयावधि में पूर्ण कराने तथा मेला अवधि में सुचारू रूप से संचालन हेतु सतत् कार्यवाही कराना सुनिश्चित् करेगी।आगामी 15 दिवस में समिति अध्यक्ष, संबंधित विषय की बैठक कर कार्यवाही विवरण उपलब्ध कराये।

