Newsमप्र छत्तीसगढ़

मोबाइल पर आने वाली अननॉन कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम

नई दिल्ली-टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने फैसला किया है कि फोन कॉल आने पर कॉलर का असली नाम खुद-ब-खुद दिखेगा। यह सुविधा सबके लिए डिफॉल्ट रहेगी। ऐसे में स्कैम और स्पैम कॉल को आप पहले ही पहचान सकेंगे। इस फैसले का मकसद धोखाधड़ी रोकना और डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाना है। यह सेवा 4जी और उससे नई तकनीक वाले नेटवर्क पर शुरू होगी। 2जी, 3जी पर बैंडविड्थ कम होने से तकनीकी परेशानी हैं, इसलिए इन नेटवर्क के उपयोग करने वालों की कॉल का असली नाम नजर नहीं आएगा।
वहीं नाम दिखेगा… ट्राई और डॉट ने कहा कि कॉल आने पर कॉलर का असली नाम, जो कनेक्शन लेते समय दिया गया था, वही डिफॉल्ट में दिखेगा। हालांकि ट्राई ने पहले सुझाव दिया था कि यह सेवा सिर्फ मांगने पर वाली होनी चाहिए पर डॉट इससे सहमत नहीं था। इसके बाद दोनों की एक राय बनी और फैसला लिया गया। इसमें सिर्फ उन लोगों का नाम नहीं दिखेगा जिन्होंने कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन रजिस्ट्रेशन सुविधा बंद रखी है। यह सुविधा ट्रूकॉलर जैसी ऐप्स से अलग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *