LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

8वें पे कमीशन से बैंकर्स को फायदा नहीं, पेंशन 1.5 गुना तक बढ़ सकती है

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन से जुडे टर्म ऑफ रेफरेंस यानी टीओआर को मंजूरी दे दी है साथ ही पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आयोग को 18 महीनों के अंदर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करनी होंगी जिन्हें 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार 1.2 करोड लोगों को फायदा होगा। इनमें से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और लगभग 69 लाख पेंशनभोगी है। नए वेतन आयोग के लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बडी बढोतरी हो सकती है।


8वें पे कमीशन का फायदा इन 5 लोगों को मिलेगा
केंद्र सरकार के कर्मचारी- रेलवे, डाक विभाग, इनकम टैक्स, कस्टम विभाग आदि।
सशस्त्र बलों के कर्मचारी- भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान और अधिकारी।
अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफएस) के कर्मचारी- बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी के जवान और ऑफिसर।
केंद्रीय पेंशनभोगी- जो कर्मचारी इन पदों से रिटायर हो चुके है उन्हें संशोधित पेंशन का फायदा मिलता है।
कुछ स्वायत्त निकायों के कर्मचारी- आईआईटीएस, आईआईएमएस, एआईआईएमएस, यूजीसी, आईसीएआर आदि के कर्मचारी जिन्हें केंद्र सरकार के पे मैट्रिक्स की तरह ही वेतन मिलता है।
इन लोगों को फायदा नहीं मिलेगा
राज्य सरकार के कर्मचारी- पुलिस, परिवहन निगम, जल निगम आदि।
केंद्रीय बैंकों के कर्मचारी।
हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के जज।
प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *