खराब सड़कों पर कांग्रेसियों ने बेशर्म के पौधे रोपे, सिर्फ इन्वेस्टर्स के गुजरने वाले मार्गो पर ही बन रही सड़क को पूरे भोपाल में बनना चाहिये-पीसी शर्मा
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी में आगामी 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भोपाल विमानतल से लेकर मानव संग्रहालय तक सड़कें बनाई जा रही है। शहर के मुख्य मार्गो पर नये सिरे से रेनोवेषन कर रंगाई-पुताई और पौधारोपण किया जा रहा है। शहर के दूसरे हिस्सों की खराब सड़कें न बनाये जाने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में प्रदर्शन किया। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ बेशर्म के पौधा का रोपण किया गया है।
भोपाल की सड़कें खराब नहीं बन रही है-पीसी शर्मा बोले
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सड़क पर बेशर्म के पौधेरोपने के बाद मीडिया से कहा है कि सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट करा रही है। इस मीट में पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर देश-विदेश के तमाम उद्योगपति भोपाल आयेंगे। सबका भोपाल में स्वागत है। लेकिन सरकार इस आयोजन को लेकर भोपाल के नागरिकों के साथ भेदभाव कर रही है।

