Uncategorized

सौरभ शर्मा 7 करोड़ रूपये के आलीशान बंगले में रहता था, दिवाली पर रिश्तेदार-दोस्तों को बांटे थे एलईडी, टीवी, स्पेशल नोटशीट पर मिली थी आरटीओ में नौकरी

ग्वालियर. इन दिनों लोकायुक्त और आईटी विभाग की टीम ने परिवहन विभाग के आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से अभी तक 7.98 करोड़ रूपये की संपत्ति बरामद की है। वह भोपाल के शाहपुरा में जयपुलिरया स्कूल की फ्रेंचाइजी खोलने की तैयारी में था। इसमें चेतनसिंह गौर भी हिस्सेदार है। चेतन के नाम से रजिस्टर्ड कार में ही आयकर विभाग को 52 किलो सोना और 11 करोड़ रूपये मेंडोरी से इनोवा की तलाशी में मिला था। सौरभ की मां उमा शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि वह स्कूल की फ्रेंचाइजी के सिलसिले में मुंबई गया है। हालांकि, जांच के दौरान उसके दुबई में होने पता चला है। लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान सौरभ के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां भी मिली थी। जो उसने अपने कार्यालय की जमीन में गाड़ रखी थी। रेड के दौरान और क्या -क्या बरामद हुआ।
सौरभ शर्मा के घर से छापेमारी में मिला
सौरभ के बंगले ई-7/78 में मिला सामान
एक कार समेत घर का सामान 2.21 करोड़ रूपये
सोने और हीरे के जेबरात -50 लाख रूपये कीमत
नगद कैश -1.15 करोड़ रूपये
कुल बरामदगी‘- 3.86 करोड़ रूपये
मकान से मिला ई-7/657 से 30 लाख रूपये का सामन मिला
लोकायुक्त की टीम ने चेतनसिंह गौर के मकान ई-7/657 से कुल 30 लाख रूपये का घेरलू सामान बरामद किया गया है। इसमें बेबड, टीवी, फ्रिज, पर्दे, कपड़े और इंटीरियर आयटम शामिल है।
नगद कैश 1.72 करोड़ रूपये
चादी -234 किलो, कीमत 21 लाख रूपये
कुल बरामदगी 4.12 करोड़ रूपये
दिवाली पर रिश्तेदारों-दोस्तों को LED टीवी बांटी
लोकायुक्त टीम को जयपुरिया स्कूल की बन रही बिल्डिंग से 40 पेटी पैक एलईडी टीवी मिलीं। सभी 43 इंच की हैं। सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा ने दिवाली के दौरान सैकड़ों टीवी अपने संबंधियों को गिफ्ट के तौर पर बांटी थीं। बाकी टीवी उसने स्कूल की इमारत में छिपाकर रखी थीं।
सवा दो करोड़ में खरीदा था बंगला
जहां सौरभ वर्तमान में रहता है, अरेरा कॉलोनी स्थित वह बंगला E-7/78 उसने 2015 में सवा दो करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, सौरभ इसे अपने बहनोई का बंगला बताता है। बंगले की वर्तमान कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है। सूत्रों के मुताबिक, नौकरी करते समय खरीदा गया ये बंगला सौरभ ने किसी अन्य के नाम से खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *