जय इंस्टीटयूट काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली – एड्स के प्रति लोगो को किया जागरूक
ग्वालियर. VISM ग्रुप ऑफ स्ट्ड़ीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वल्र्ड एड्स डे के उपलक्ष्य में ग्राम बिलौआ में रैली निकाली गई। रैली में विद्याथियों ने तख्तीयो व पोस्टरो के माध्यम से लोगो में जागरूकता फैलाई। इसके पष्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य बाजार में नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से बताया गया कि किन किन कारणों से एड्स जैसी बीमारी फैलती है एवं उससे बचने के लिए हमें क्या-क्या साबधानिया रखने की आवष्यकता है।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डा. सुनील राठौर ने कहा कि एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देष्य एचआईवी संक्रमित लोगो से भेदभाव और एड्स से होने वाली मौतो को समाप्त करने का प्रयास करना है। इसका इलाज संभव है लेकिन शर्त है कि हम सबको इसके बारे में जागरूक रहना होगा। अन्य बीमारियों को बचाव एवं उपचार से दूर किया जा सकता है। जबकि एड्स को केवल जानकारी के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा गुरूबख्श सिंह कल्याण समिति के अंतर्गत व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल संचालित है हाॅस्पिटल में हमारी डाॅक्टर्स की टीम प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक निःषुल्क ओपीडी की सुबिधा प्रदान करती है। यह सेवा सिर्फ इसलिए संचालित की जा रही है कि जो गरीब एवं असहाय वर्ग के लोग अच्छी चिकित्सा प्राप्त नहीं कर पा रहें है उनको बेहतर सुविधा मिल सकें।