एयरस्ट्राइक-इजरायल ने गाजा में की एयरस्ट्राइक में 100 फिलिस्तीनियों की मौत, दर्जनों घायल
नई दिल्ली. इजराइल द्वारा गाजा में लगातार बमबारी और एयरस्ट्राइक की जा रही है। अब एक ताजा हवाई हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी वाफा के हवाले से रॉयटर्स ने बताया है कि पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किये इजरायली हमले में 100 से अधिक लोग मारे गये है। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए है।
हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, हमला उस वक्त हुआ जब लोग नमाज अता कर रहे थे। कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि इजरायली हमलों ने फज (सुबह) की नमाज अता करते समय विस्थापित लोगों को निशाना बनाया, जिसकी वजह से घायलों की तादाद तेजी से बढ़ी है। पिछले हफ्ते गाजा में चार स्कूलों पर हमला किया गया था. 4 अगस्त को, गाजा शहर में विस्थापित लोगों के लिए आश्रय के रूप में काम करने वाले 2 स्कूलों पर इजरायली हमला हुआ, जिसमें 30 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। इससे पहले, गाजा शहर में हमामा स्कूल पर इजरायली हमले में 17 लोग मारे गए थे। 1 अगस्त को दलाल अल-मुगराबी स्कूल पर इजरायली हमले में 15 लोग मारे गए थे। इजरायल का दावा है कि परिसर के अंदर “आतंकवादी” हैं जो “हमास कमांड कंट्रोल सेंटर” के रूप में काम कर रहे हैं।