हेमामलिनी ने काटी गेहूं की फसल, हाथ में फसल और हंसिया के साथ दिखाई दे रही है
नई दिल्ली. हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अदाकार और मथुरा संसदीय क्षेत्र लोकसभा सांसद हेमामालिनी ने कुछ घंटों पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह खेत में फसल काटती हुई दिखाई दे रही है, वह कांजीवरम साड़ी पहनकर गेहूं काटती हुई नजर आ रही है। उनके साथ गांव की कुछ महिलायें भी साथ खड़ी हुई है। कुछ लोगों को यह तस्वीरें पसंद आ रही हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव के लिये वह ऐसा कर रही है।
हेममालिनी नेअपनी 4 अलग-अलग तस्वीरें शेयर की है। किसी में वह फसल काट रही हैं तो किसी में वह काफी हुई फसल और हंसिया लिये खड़ी है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि आज में उन किसानों से बातचीत करने के लिये खेतों में गयी। जिनसे मैं पिछले 10 वर्षो से नियमित रूप से मिलती रहीं हूं। वह मुझे अपने साथ देख काफी खुश हुए और उन्होंने जोर दिया कि मैं उनके साथ पोज दूं और मैंने वैसा ही किया।
पहले भी काटी थी गेहूं
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हेमा मालिनी ने चुनाव से पहले ऐसा किया हो। साल 2019 में भी वह खेतों में जाकर लोगों से मिली थीं और वहां फसल काटते वक्त फोटो खिंचवाई थीं। जिनके लिए तब भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। लोग आज भी खेतों में फसल काटने को वोट मांगने का तरीका बता रहे हैं और तब भी लोगों ने यही कहा था।
इसके अलावा एक बार हेमा मालिनी ने गांव में ट्रैक्टर की सवारी की थी। वह न केवल ट्रैक्टर पर बैठी थीं, बल्कि स्टेयरिंग पकड़कर फोटो भी क्लिक कराई थी। जिसके लिए उस वक्त भी लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था।