Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

साउथ सिंडिकेट-शराब की बड़ी डील और 100 करोड़ रूपये का लेन-देन, सीबीआई की पूरी कहानी

नई दिल्ली. दिल्ली शराब नीति और धन शोधन घोटाले मामले में जांच एजेंसियां ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। शुक्रवार को सीबीआई ने बीआरएस नेता के. कविता को राऊज एजेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने कोर्ट से उनकी 5 दिन की कस्टडी मांगी है। के. कविता को प्रॉडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से लाया गया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने ट्रॉयल कोर्ट को इस पूरे घोटाले में के कविता की भूमिका के बारे में भी सिलसिलेवार बताया। सीबीआई ने इस कथित घोटाले की अब तक की जांच में थ्योरी, किरदार और किस आरोपी ने क्या भूमिका निभाई है। उसके बारे में भी खुलासा किया है।
कविता की कस्टडी के लिये सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रूपये के रिश्वत अरेंज करने में के कविता का बड़ा अहम रोल रहा है। कविता इस मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। एक बड़े बिजनेसमैने ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। केजरीवाल ने अन्हें आबकारी नीति के माध्यम से सपोर्ट करने का आश्वासन दिया था। सीबीआई ने कहा है कि के कविता ने हैदराबादिि में उसी बिजनेसमैन से मुलाकात की थी। यानी वह बिजनेसमैन विजय नायर के कविता के संपर्क में भी था। बिजनेसमैन ने कविता से 100 करोड़ रूपये की अग्रिम धनराशि की व्यवस्था करने के लिये कहा था। कविता ने इस पैसे का इंतजाम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। के कविता, तेलंगाना के पूर्व सीएम के चन्द्रशंेखर राव की बेटी है। सीबीआई ने अपनी दलीलों के समर्थन में सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान का हवाला दिया।

विजय नायर को AAP नेताओं के कहने पर साउथ ग्रुप (अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत रेड्डी, बीआरएस नेता के कविता, वाईएसआरसीपी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा) से करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी. साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था. तीनों को ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है.
के कविता को CBI ने किया अरेस्ट, पहले ED ने किया था गिरफ्तार
‘के कविता ने बातचीत के लिए शरत रेड्डी को आगे किया’
चूंकि, दिनेश अरोड़ा इस केस में पहले आरोपी रहा है. अब उसे सरकारी गवाह बना लिया गया है. सीबीआई का कहना है कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में पुष्टि की है कि अभिषेक बोइनपल्ली ने बताया था कि विजय नायर को 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. CBI ने कहा कि बुचीबाबू से बरामद व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि वो इंडोस्पिरिट्स में कविता के साथ हिस्सेदार है. सीबीआई ने कहा, के कविता ने दिल्ली में आबकारी नीति मामले में बातचीत करने के लिए शरतचंद्र रेड्डी को आगे किया था. तत्कालीन आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के दबाव के कारण ब्लैक लिस्ट किए जाने के बावजूद इंडोस्पिरिट्स को लाइसेंस दिए गए.
‘साउथ सिंडिकेट में के कविता की भूमिका अहम’
CBI ने अपनी दलीलों के समर्थन में व्हाट्सएप चैट और कुछ लोगों के बयान का हवाला दिया और कहा, के कविता ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके राघव मुंगटा की उसकी कंपनी को NOC दिलाने में भी मदद की. CBI का कहना है कि सीआरपीसी की धारा 161 और 164 के तहत हवाला ऑपरेटरों के बयान से 11.9 करोड़ रुपये के भुगतान की पुष्टि हुई है. गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए पैसा इकट्ठा किया गया. हमने व्हाट्सएप चैट भी फाइल की है. हवाला की रकम AAP के गोवा से जुड़े एक व्यक्ति को मिली थी. सीबीआई ने कहा, साउथ में सिंडिकेट चलाने के लिए के. कविता का आबकारी नीति मामले में मुख्य भूमिका है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email