Newsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पुलिस ने दम्पत्ति के साथ लूट करने वाले 3 लुटेरे को किया गिरफ्तार

तीसरी लूट की प्लानिंग से निकले थे लुटेरे तभी ग्वालियर पुलिस ने दबोच लिया।
स्विफ्ट डिजायर से कट मारकर शादीशुदा जोड़ों की गिरा देते थे और उसके बाद ज़ेवर लूटकर भागते थे।
पकड़े गये लुटेरे भागते वक्त कट्टे से हवाई फायर कर पीडि़त को डरा देते थे।
ग्वालियर। पुलिस द्वारा जिले में फरारी इनामी बदमाषों व लुटेरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 5 नवम्बर की रात्रि में थाना बिजौली के बेरजा के पास मोटर साइकिल सवार दम्पत्ति से डिजायर कार सवार बदमाषों ने कट्टे की नोक पर जेवरात व पैसा लूट लिए थे। एएसपी अमृत मीना को थाना बिजौली पुलिस को लूट में संलिप्त लुटेरों को तत्काल लूट के फ़रियादी रवि द्वारा बताया गया कि जिस गाड़ी से टक्कर मारी थी उस गाड़ी में प्रारंभिक नंबर डीएल700 था, उसके बाद एक टीम आरटीओ दिल्ली भेजी गई, जहां से उस सीरीज की सभी गाडि़यों के नंबर निकाले और लूट के संदेही को चिन्हित किया गया।
एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल के साथ थाना प्रभारी बिजौली टीआई मनीष धाकड़ ने थाना बिजौली पुलिस की एक टीम को उक्त लुटेरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को विवेचना व तकनीकी साक्ष्य में एक संदेही का नाम सामने आया। 22 नवम्बर को खबर मिली कि गोहद गल्ला मंडी के पास उक्त लूट की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी हुई है। पुलिस टीम गोहद गल्ला मंडी पहुंची तो एक सफेद रंग की पुराने मॉडल वाली स्विफ्ट डिजायर डीएल3सी-एडब्लू-8700 नम्बर की खड़ी मिली, पुलिस टीम को कार के अन्दर तीन लड़के बैठे हुये दिखे ड्रायविंग सीट पर बैठे लड़के का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को रामपाल का पुरा होना तथा साथी लड़कों ने ग्राम गोहदी तथा ग्राम कटारी थाना जसवंत नगर जिला जसवंत नगर यूपी का होना बताया।
उक्त सीरीज नम्बर की कार का घटना में प्रयोग होने से तीनों से प्रथक-प्रथक गहनता से पूछताछ की तो उक्त डिजायर कार से 5 नवम्बर की रात्रि लगभग 08 बजे बेरजा के पास कट्टों की नोक पर मोटर सायकल सवार दम्पति से जेवरात व पैसा लूटना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निषादेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, लूटे गये मंगलसूत्र का पेन्डल, ताबीज माला तथा मंगलसूत्र की माला मय 26 सोने जैसे लम्बे दानों (मोती) के तथा घटना में प्रयुक्त एक बारह बोर का कट्टा मय बारह बोर का एक राउण्ड के तथा 800 रुपये नगद आरोपियों से विधिवत जप्त किए गये।
कैसे दिया घटना को अंजाम
5 नवम्बर को रात्रि नवविवाहित जोड़ा रवि चौहान अपनी पत्नी अनामिका के साथ किटी लहार भिड़ से तेरहवीं कर लौट रहे थे, तभी पिपरसाना गोहद के पास से एक कार वाले ने पीछा किया और छेंकुरिया मोड़ के पास कार वालों ने गाड़ी आगे लगा दी जिससे दोनों पति-पत्नी गिर गये और लुटेरों ने गाड़ी से उतरकर रवि से पैसे छुड़ाए व पत्नी का मंगलसूत्र व चेन झपट ली।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email