यातयात पुलिस ने किये 200 चालान, 50 दिन तक चलेगी चेकिंग, हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं लगाने पर होगे चालान
ग्वालियर. जबलपुर न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय जागा है। ग्वालियर में इस दौरान बुधवार की सुबह से लेकर 50 दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया गया है। एएसपी ऋषिकेश मीणा और डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान की देखरेख में वाहनों का चैकिंग चलाये अभियान 2 पहिया वाहन चालकों से हेलमेट और 4 पहिया वाहनों से सीटबेल्ट के नियम के उल्लघन करने पर चालानी लगभग 200 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही बारादरी मुरार, स्टेशन बजरिया, चेतकपुरी चौराहा, फूलबाग चौराहा, नदी गेट चौराहा, इंदरगंज चौराहा पर चैकिंग अभियान के तहत कार्यवाही से हडकंप मच गया और चेकिंग देखकर वाहन चालक वापिस भागते देखे गये।
प्रदूषण जांच कर बनाये गये चालान
शहर के वायु वातावरण खराब होने से बचाने के लिये यातायात पुलिस के साथ ही प्रदूषण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। इस बीच वाहनों के प्रदूषण के कागजात चेक किये गये। इस बीच जिन वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गयी।
इन पॉइंट पर हुई चेकिंग
डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान
ने बताया कि बुधवार को एक साथ यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। कंपू यातायात थाना पुलिस ने इंदरगंज चौराहे के साथ ही केआरजी चौराहे पर और झांसी रोड याातायात थाना पुलिस ने फूलबाग के साथ ही चेतकपुरी पर चेकिंग की, वहीं मेला यातायात थाना पुलिस ने गोला का मंदिर चौराहा और हजीरा चौराहा पर चेकिंग शुरू की। फूलबाग पर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, इंदरगंज पर सूबेदार सोनम पाराशर और गोला का मंदिर पर चेकिंग अभियान की कमान सूबेदार हिमांशू तिवारी ने संभाली।
नहीं चला बहाना और सिफारिश
यातायात पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चालक अलग-अलग बहाने बनाते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी सिफारिश नहीं सुनी और इस बीच जिसने सिफारिश करने का प्रयास किया, उसकी पुलिस ने अच्छे तरह से क्लास लगाई है।
लगातार चलेगा अभियान
पुलिस अफसरों की माने तो पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह चालानी अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान लगातार करीब पचास दिनों तक चलेगा।