सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को दी मंजूरी
रायपुर. प्रदेश में प्रभावी आचार सहिंता के बीच छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढोतरी की अनुमति दे दी है। इसके बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के सामान महंगाई भत्ता देने का रास्ता खुल गया है। राज्य सरकार महंगाई भत्ते में बढोतरी को लेकर जल्द ही आदेश जारी करेगी।
बता दें कि प्रदेश में आचार सहिता प्रभावी होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढोतरी के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के निर्देश दिए थे। सीएम भूपेश ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा था कि हम छत्तीसगढ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते है इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है। इस प्रस्ताव को अब निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है।