Newsमप्र छत्तीसगढ़

दिनदहाडे बदमाशों द्वारा दुकानदार से की गयी मारपीट, बेहोश होने तक डंडों से पीटा, सिगरेट उधार नही ंदेने पर की मारपीट

सड़क पर लेटा कर दुकानदार को बेरहमी से पीटते हुए हमलावर। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. बदमाशों और दुकानदार के साथ दिनदहाड़े मारपीट का वीडियो सोशलम ीयिा पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति को स़पर लेटा कर बेरहमी से  डंडों से पीटते हुए नजर आ रहा है। हमलावर पीटते वक्त हंस भी रहे है। यह घटना मंगलवार की शाम को लगभग 5 बजे की इकोना तिराहा, बेहट के पास की है।
पिटने वाला व्यक्ति दुकानदार है। आरोपी उससे उधार में सिगरेट मांग रहे थे ।दुकानदार द्वारा उधार से इंकार करने पर आरोपियों ने उसे अधमरा होने तक पीटा। पीडि़त ने घटना की शिकायत बेहट थाना में की है। जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद सहित 4 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
बेहट के गढरौली गांव निवासी और वर्तमान में इकोना तिराहा पर रहने वाले मुल्लू कुशवाह पुत्र रामस्वरूप कुशवाह ने बताया कि वह मंगलवार शाम 5 बजे इकोना मोड़ स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। तभी बेहट गांव के गुटाली पंडित का लड़का राहुल शुक्ला दुकान पर आया। उसने उधार सिगरेट मांगी, लेकिन दुकानदार ने उधार देने से इनकार कर दिया। इस पर राहुल शुक्ला गालियां देने लगा और मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसके तीन साथी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकानदार को सड़क पर लेटा कर डंडों से बेरहमी से पीटा। दुकानदार चीखता रहा और हमलावर हंसते हुए मारपीट करते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।
हमलवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बेहट थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात को ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी। घायल दुकानदार का मेडीकल कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *