Newsमप्र छत्तीसगढ़

पुलिस के 4 जवानों की मौत, कंटेनर और बीडीएस वाहन के आमने-सामने की टक्कर, डॉग सुरक्षित

सागर. नेशनल हाइवे-44 पर बांदरी के निकट बुधवार की सुबह पुलिस वाहन और कंटेनर की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में मुरैना पुलिस के बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) के 4 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। जिसे भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी जवान जवान बालाघाट से नक्सल विरोधी अभियान की ड्यूटी पूरी कर वापिस मुरैना लौट रहे थे।
दुर्घटना सागर के बांदरी थाना इलाके के झिंझनी घाटी पर हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ड्रायवर और जवान गाड़ी के भीतर ही फंस गये। पुलिस वाहन () आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों का पंचनामा बनाकर बांदरी अस्पताल भेजा गया।

डॉग मास्टर और ड्राइवर समेत इनकी हुई मौत

हादसे में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान आरक्षक 501 प्रद्युम्न दीक्षित, आरक्षक 458 अनिल कौरव, प्रधान आरक्षक 291 परमाल सिंह तोमर (तीनों मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) के रूप में हुई है। हादसे में आरक्षक राजीव चौहान (निवासी मुरैना) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि टीम के साथ मौजूद डॉग सुरक्षित है।

मुरैना से अधिकारी सागर रवाना

हादसे की खबर मिलते ही मुरैना पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मुरैना पुलिस की ओर से डीएसपी महेश शर्मा और बीडीएस प्रभारी टीआई देवेंद्र यादव तत्काल सागर के लिए रवाना हो गए हैं।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

हादसे के बाद पुलिस वाहन में शव फंसे नजर आए।
हादसे के बाद पुलिस वाहन में शव फंसे नजर आए।
जेसीबी की मदद से वाहन के फ्रेम को सीधा कर शवों को निकाला गया।
जेसीबी की मदद से वाहन के फ्रेम को सीधा कर शवों को निकाला गया।
बीडीडीएस वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें शव फंस गए।
बीडीडीएस वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें शव फंस गए।
हादसे के बाद वाहन के टुकड़े दूर तक जा गिरे।
हादसे के बाद वाहन के टुकड़े दूर तक जा गिरे।
पुलिस टीम के साथ वाहन में सवार डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।
पुलिस टीम के साथ वाहन में सवार डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।
हादसे में एक जवान घायल हुआ है, उसे अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में एक जवान घायल हुआ है, उसे अस्पताल ले जाया गया।
जिस ट्रक से पुलिस वाहन की टक्कर हुई, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जिस ट्रक से पुलिस वाहन की टक्कर हुई, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
डॉग मास्टर की भी मौत
एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान 201 प्रद्युम्न दीक्षित, आरक्षक 458 अनिल कौरव, हैड कांस्टेबल परमालसिंह तोमर (तीनों मुरैना निवासी) डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) के रूप में हुई है। घटना में आरक्षक राजीव चौहान(मुरैना निवासी) गंभीर रूप से घायल है। जिनका भोपाल के बंसल अस्पताल में उपचार चल रहा है। राहत की बात यह है कि टीम के साथ मौजूद डॉग सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *