Newsमप्र छत्तीसगढ़

चेकिंग में पुलिस को हड़काया, पता चला कि मजिस्ट्रेट चेकिंग तो चालान भरा और निकल लिये

ग्वालियर. मंगलवार की शाम से रात तक गोला का मंदिर चौराहा पर मजिस्ट्रेट वाहन चेकिंग की गयी। स्वयं मजिस्ट्रेट प्वॉइंट पर मौजूद रहे।इस बीच नियमों को ताक में रखने वाले कई रसूखदारों का रसूख सड़कों पर फुर्र होता दिखाई दिया। चेकिंग के एक्स एमएलए, उपसभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष व एसडीओ की नेम प्लेट लिखे वाहनों को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। कई पर हूटर लगा था तो कुछ वाहनों के कांच पर काली फिल्म चढ़ी थी। चेकिंग में जब रसूखदारों के वाहनों को पकड़ा तो पहले बहस हुई फिर यहां-वहां नेता जी के फोन भी मिलाये गये। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मजिस्ट्रेट चेकिंग है। यहां किसी की नहीं चलने वाली। अंततः में रसूखदार जुर्माना भरकर ही आगे जा सके। चेकिग में 41 वाहनों को पकड़कर उनसे 72 हजार 800 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।
इन रसूखदारों का निकाला रसूख
मजिस्ट्रेट चेकिंग में एक्स एमएलए मुरैना, उप सभापति मर्यादित संस्था, एसडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना, सुप्रीम कोर्ट के वकील की कार पकड़ी गई। जिस पर ब्लैक फिल्म के साथ ही हूटर और पुलिस लाइट लगी थी। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा थार पकड़ी जिन पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। पकड़े जाने के बाद पहले तो इन वाहनों में सवार लोगों ने रसूख दिखाते हुए पुलिस अफसरों को हड़काने की कोशिश की, लेकिन जब पता लगा कि यह मजिस्ट्रेट चेकिंग है तो चालान की राशि भरकर आगे चल दिए।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट चेकिंग रहे मौजूद 

शहर के गोला का मंदिर चौराहा पर मंगलवार शाम को पुलिस ने मजिस्ट्रेट चेकिंग की है। CJM प्रशांत पांडेय, JMFC सक्षम नरुला, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, मीनाक्षी रावत, अमन सूलिया के नेतृत्व में एक साथ चेकिंग शुरू की गई। पुलिस की ओर से डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान, इंस्पेक्टर डॉ. केपीएस तोमर व गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा के साथ सूबेदार अभिषेक रघुवंशी मौजूद रहे। पुलिस ने गोला का मंदिर से गुजरने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की गई है। चेकिंग कर रहे पुलिस अफसरों की नजर उन वाहनों पर थी, जिन पर नेम प्लेट के साथ ही हूटर, काली फिल्म लगी थी। एक बार जो भी पुलिस के हाथ आया, उसको मजिस्ट्रेट के सामने खड़ा कर दिया गया। जैसे ही वाहन चालकों को पता चला कि यह सामान्य चेकिंग नहीं बल्कि मजिस्ट्रेट चेकिंग है तो उनकी हवा निकल गई और जुर्माना भरने के बाद ही वहां से निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *