Newsमप्र छत्तीसगढ़

मैरिज गार्डन से 11 लाख रूपये का पुलिस ने किया खुलासा, कडि़या सांसी गिरोह ने दिया था वारदात को अंजाम

ग्वालियर. अभिनंदन वाटिका में लगुन फलान में आये 11 लाख रूपये की चोरी का पुलिस ने मंगलवार की शाम को खुलासा कर यिा है। चोरी एमपी के राजगढ़ की कडि़या सांसी गैंग ने की थी। घटना को शिवा सिसोदिया (सांसी) ने एक बालक को साल लेकर अंजाम दिया था। शिवा ने चारी किये रूपये को अपने भाई के ससुराल र्में िछपाया था।
पुलिस ने शिवा के भाई के ससुर को हिरासत में लेकर 7.80 लाख रूपये जब्त कर लिये हैं। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी और उसके साथ घटना में शामिल बच्चे की तलाश में लगी है। बाकी रकम 3.20 लाख रूपये उनके ही पास है। मैरिज गार्डन स मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के सरगना की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर यह सफलता पायी है।
लगुन में आये थे 11 लाख रूपये
महाराजपुरा थाने स्थित अभिनंदन वाटिका में 28 नवम्बर की रात 12.04 बजे बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी के बेटे के लगुन फलदान में आये 11 लाख रूपये चोरी हुए थे। चोरी की घटना के बाद से मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बालक व एक वयस्क व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस टीम लगातार तलाश में जुटी थी। महाराजपुरा थाना टीआई यशवंत गोयल व क्राइम ब्रांच टीआई अमित शर्मा के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी। पुलिस ने इसके अलावा अन्य स्पॉट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं जिसके बाद पुलिस पास पर्याप्त सबूत एकत्रित हो गये थे।
ऐसे हुई थी वारदात
शहर में सैनिक कॉलोनी पिंटो पार्क निवासी भुवनेश सिंह तोमर BSF  से रिटायर्ड एएसआई हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि 28 नवंबर की रात उनके बेटे प्रवीण सिंह तोमर का लगुन फलदान का कार्यक्रम पिंटो पार्क के पास अभिनंदन वाटिका भिंड रोड ग्वालियर में था।   कार्यक्रम के दौरान उनके समधी ने मुझे नकद 11 लाख रुपए दिए थे। जो उन्होंने अपने पिताजी गजेंद्र सिंह तोमर को दे दिए थे। भुवनेश के पिताजी ने रुपए से भरा बैग अभिनंदन वाटिका के रूम में रखकर दिया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद पिताजी रूम में रखे रुपयों के बैग को लेने गए तो कमरे का ताला खोलकर देखा तो कमरे रुपयों का बैग नहीं था। खिड़की खुली हुई थी। जिसके बाद CCTV कैमरे खंगाले तो नोटों की पॉलीथिन ले जाता एक बालक नजर आया। जहां चोरी हुई वहां एक वयस्क व्यक्ति निगरानी करता नजर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *