ग्वालियर में तानसेन समारोह में पहली बार अपने पुत्रों के साथ तिगलबंदी करेंगे पद्मविभूषण अमजद अली खान
ग्वालियर. तानसेन संगीत समारोह का 101वां संस्करण 15 से 19 दिसंबर तक तानसेन समाधि स्थल, ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व समारोह का आगाज नौ दिसंबर को दतिया में प्रादेशिक पूर्वरंग शृंखला के साथ होगा। वहीं 13 को शिवपुरी में भी संगीत सभा सजेगी। इसी प्रकार ग्वालियर में नौ से 14 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर पूर्वरंग की गतिविधियों का आयोजन होगा।
प्रस्तुति 16 दिसंबर की शाम को
समारोह की पूर्व संध्या पर 14 दिसंबर को ग्वालियर के इंटक मैदान में गमक के अंतर्गत सुविख्यात गायिका जसपिंदर नरुला मुंबई की गायन सभा का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि समारोह में पहली बार पद्मविभूषण अमजद अली खान अपने पुत्रों अमान-अयान अली खान बंगस के साथ सरोद तिगलबंदी की प्रस्तुति देंगे। यह प्रस्तुति 16 दिसंबर की शाम को है। अमजद अली खान ने तानसेन समारोह में पिछली बार वर्ष 2016 अकेले प्रस्तुति दी थी। यह पहला अवसर होगा, जब वे तानसेन समारोह के प्रतिष्ठित मंच पर अपने पुत्रों के साथ जुगलबंदी करेंगे।
ग्वालियर हमारा पुश्तैनी घरःअयान
अयान ने बताया कि ग्वालियर हमारा पुश्तैनी घर है। अब्बा साहब (अमजद अली खान) की पैदाइश वहीं की है। जब भी ग्वालियर आना होता है, समाधि स्थल पर माथा टेकने जरूर जाते हैं। तानसेन समारोह में हम दोनों भाइयों की प्रस्तुति वर्ष 2019 में हुई थी। अब इस तिगलबंदी को लेकर कला प्रेमियों में उत्सुकता है।

