LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में ट्रेनी विमान क्रैश, इंजन फेल होने से बिजली पोल में घुसा एयरक्राफ्ट, अंधेरे में डूबे कई गांव

सिवनी. एक बड़ा विमान हादसे होते-होते टल गया। रेड बर्ड एविएशन नामक एयरक्राफ्ट कंपनी का एक ट्रेनी विमान उड़ान के अंतिम चरण में नियंत्रण खोने के चलते अचानक क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि, विमान 33 केवी हाईवोल्टेज लाइन में उलझकर बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर से धमाके की तेज आवाज गूंजी और कई गांवों की बिजली गुल हो गई। जबकि, विमान खेत में जा गिरा। आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने तुरंत विमान से दोनों पायलटों को प्लेन के काकपिट से बाहर निकाला। हादसा भयावह था फिर भी गनीमत रही कि, कोई जनहानि नही हुई। दोनों पायलट घायल हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि, सुकतरा गांव स्थित हवाई पट्टी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ट्रेनी विमान सोमवार शाम लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के आमगांव के पास हादसे का शिकार हुआ है। जानकारी सामने आई है कि, उड़ान भरते विमान का अचानक इंजन फेल हो गया था। पायलट ने आमगांव के पास खेत में विमान की आपातकालीन लैडिंग कराई। हालांकि, इस दौरान विमान का एक हिस्सा बिजली लाइन में उलझ गया, जिससे अनियंत्रित होकर वो उसी बिजली के पोल से टकरा गया।
दोनों पायलट निजी अस्पताल में भर्ती
हादसे में पायलट अजित एवं प्रशिक्षु अशोक छावा को सिर एवं नाक में चोट आई है। दोनों को बारापत्थर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *