Newsमप्र छत्तीसगढ़

सरकार की इंडिगो पर सख्ती, संसदीय समिति तलब करेगी रिपोर्ट, शुरू हो गयी हाईलेवल लांच

May be an image of suitcase

नई दिल्ली. इंडिगो की तरफ से बड़े स्तर पर उड़ानों को रद्द किये जाने और लगातार ऑपरेषन फेल्योर के बाद अब मामला राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर गंभीर होता जा रहा हैै परिवहन, पर्यटन और नागरिक उड्डयन से जुड़ी संसदीय स्थाई समिति ने इंडिगो अन्य सभी एयरलाइंस, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के अधिकारियों को तलब करने का फैसला किया है। वहीं आज भी इंडिगो की रिकॉर्ड स्तर पर फ्लाइट रद्द हो रही है।
दरअसल, इंडिगो की उड़ानों को रद्द होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर परिवहन, पर्यटन और नागरिक उड्डयन पर बनी संसदीय समिति ने सख्त रूख अपनाया है। समिति जल्द ही इंडिगो के अधिकारियों, एयरलाइंस, डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब करेगी।समिति के अध्यक्ष और जेडीयू सांसद संजयकुमार झा की अध्यक्षता में इस पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा होगी। सभी पक्षों से जवाब मांगें जायेंगे। समिति इस बात की भी जांच करेगी कि भविष्य में इस तरह की स्थिति पुनः न हो। इसके लिये कौन से ठोस कदम उठाये जा सकते है।
पी चिदंबरम का सरकार और DGCA पर हमला
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इकॉनमी क्लास के किराए को कैप करना सही कदम है। उन्होंने कहा कि जब तक एयरलाइन सेक्टर में ‘डुओपॉली’ बनी रहेगी, तब तक किराए पर नियंत्रण जरूरी है।  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इंडिगो संकट एयरलाइन मैनेजमेंट, DGCA और केंद्र सरकार की सामूहिक विफलता को दर्शाता है।  उनके मुताबिक, जनवरी 2024 में FDTL नियम लागू हुए, लेकिन 23 महीने तक सरकार एयरलाइन को सही तरीके से गाइड नहीं कर पाई।
कई एयरपोर्ट्स पर बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल
7 दिसंबर को चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 फ्लाइट्स रद्द की गईं।  दिल्ली एयरपोर्ट पर 86 इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जिसमें 37 डिपार्चर और 49 अराइवल शामिल हैं। v कोलकाता एयरपोर्ट पर 21 अराइवल और 20 डिपार्चर फ्लाइट्स को रद्द किया गया। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 7 दिसंबर को इंडिगो की 76 अराइवल (आगमन) और 74 डिपार्चर (प्रस्थान) फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं। बेंगलुरु और चेन्नई में कल की तुलना में आज ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिलेशन हुए हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की आज 54 अराइवल और 61 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। आज की कैंसिलेशन संख्या कल की तुलना में ज्यादा रही है.अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टर्मिनल के अंदर भीड़भाड़ की स्थिति नहीं पाई गई, लेकिन बाहर अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था की गई ताकि यात्रियों को बैठने में परेशानी न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *