मप्र छत्तीसगढ़

Newsमप्र छत्तीसगढ़

UP सहित 6 राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समय-सीमा, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

नयी दिल्ली. चुनाव आयोग (ईसीआई) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (एसआईआर) 2026 के तहत दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख को 6 राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों में बढ़ दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह फैसला विभिन्न राज्यों में प्राप्त आवेदनों की संख्या और तकनीकी/प्रशासनिक कारणों को देखते हुए लिया है।
तमिलनाडु और गुजरात में एसआईआर फॉर्म जमा कराने की समय सीमा 14 दिसम्बर 2025 रविवार थी। जिसे आयोग ने बढ़कर इन दोनों प्रदेशों में अब 19 दिसम्बर 225 तक कर दिया है। इसका मतलब है कि इन प्रदेशों के हितधारकों को आवश्यक डॉक्यूपमेंट तैयार करने और जमा कराने के लिये 5 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और अंडमान और निकोबार के लिये अंतिम तिथि 18 दिसम्बर 2025 गुरूवार से बढ़ाकर 23 दिसम्बर 2025 मंगलवार कर दी है। वहीं यूपी में एसआईआर की अंतिम तिथि 26 से बढ़कर 31 दिसम्बर 2025 बुधवार कर दी गयी है। चुनाव आयोग ने इन सभी राज्यों के नागरिकों से अपील है कि वह बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठाते हुए शीघ्र अपना काम पूरा कर लें।
30 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं दावे और आपत्तियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार, 26 दिसम्बर, 2025 तक गणना अवधि निर्धारित की गई है।  उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन अब 31 दिसंबर, 2025 को होगा । दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 दिसंबर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है।  31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 19 साल की युवती से गैंगरेप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

ग्वालियर. ग्वालियर में 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। झांसी रोड थाना क्षेत्र की पारस विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह यह वारदात उस समय हुई, जब युवती घर पर अकेली थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार बिलौआ निवासी राजवीर कुशवाह उसकी मां का दूर का रिश्तेदार है और अक्सर उनके घर आता-जाता था। बुधवार सुबह उसने युवती की मां को फोन कर बताया कि वह सब्जी लेकर आ रहा है। उस समय मां घर से बाहर काम पर जा चुकी थीं। सब्जी देने के बाद राजवीर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने दोस्त सतीश कुशवाह के साथ वापस लौटा।
विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की
जब युवती ने दरवाजा खोला तो दोनों अंदर आ गए। घर में अकेली देखकर राजवीर ने कमरे की कुंडी लगा दी। इसके बाद सतीश ने युवती के हाथ-पैर पकड़े और दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
घटना की जानकारी युवती ने अपनी बड़ी बहन और मां को दी, जिसके बाद परिवार उसे थाने लेकर पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों राजवीर कुशवाह और सतीश कुशवाह को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

5 लाख रूपये की लूट में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी में उपयोग की गयी बाइक और 14 हजार रूपये जब्त

ग्वालियर. डबरा में किराना कारोबारी से हुई 5.50 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने 15 दिन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को आरोपी के पास से घटना में उपयोग की गयी बाइक और 14 हजार 500 रूपये जब्त किये गये है।
अभी भी 3 आरोपी फरार
दरअसल, घटना डबरा के गोपालबाग सिटी के पास 27 तारीख को हुई थी। नगर के जवाहरगंज इलाके में किराने की दुकान चलाने वाले पवन श्रीवास्तव अपने पिता के साथ दुकान बन्द कर ईवी स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने गोपालबाग से पीछा करते हुए 5.50 लाख रूपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गये।
रूपयों से भरा बैग लेकर भागे थे आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना में उपयोग की बाइक देहात थाना इलाके से चोरी हुई थी। फरियादी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिये कईबार पुलिस थाने के चक्कर लगाये थे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। पिछले 15 दिनों से पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही थी जिसके बाद उन्हें आज इस मामले में सफलता मिली है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसएसपी ने जांच के लिए बनाई स्पेशल टीम
डबरा में व्यापारी से हुई लूट की जांच के लिए एसएसपी धर्मवीर यादव ने एक विशेष टीम बनाई थी, जिसने 15 दिनों तक अलग-अलग जगहों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर टीम की मदद ली। आखिरकार पुलिस को लुटेरों की बाइक का सुराग मिला, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी उपेंद्र उर्फ सत्या डॉन को ग्वालियर की गोल पहाड़ियां से गिरफ्तार किया गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

चिटफंड कम्पनी की 36 करोड़ रूपये की नीलामी की वजह से अटकी देनदारी, EPFO और इनकम टैक्स की शेष राशि बनी रोड

ग्वालियर.केएमजे चिटफंड कम्पनी की 35 संपत्तियों की प्रस्तावित नीलामी एक बार फिर से अटक गयी है। कम्पनी पर इनकम टैक्स डिपार्ठमेंट और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का करीब 36 करोड़ रूपये भुगतान करना शेष है। इस शेष राशि के निपटान को लेकर प्रशासन ने राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगा है। जिसके चल45े नीलामी प्रक्रिया बाछित हो गयी है। इन 35 संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 55 करोड़ रूपये आंकी गयी है। 36 करो़ रूपये के भारी बकाये के चलते अब आशंका है कि केएमजे के हजारों निवेशकों को अपनी रकम की वापिसी के लये और लम्बा इंतजार करना होगा।
नीलामी चिटफंड कंपनी ठप
चिटफंड कंपनियां की संपत्तियां की नीलामी का यह अकेला मामला नहीं है। सक्षम डेयरी और सन इंयिा कम्पनी की संपत्तियों की नीलामी के लिये 2 बार विज्ञापन जारी किया गया है। लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला है। इस संबंध में जिला न्यायालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। वहीं परिवार डेयरी की संपत्तियों की नीलामी पर मद्रास हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इन संपत्तियों की सीबीआई ने भी कुर्क कर रखा और मामला अभी न्यायालय में लंबित है। केएमजे चिटफंड कंपनी प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी चिटफंड कम्पनी थी।जिसका परिवार डेयरी के बाद जिला और अंचल में विस्तृत नेटवर्क था। कम्पनी ने लोगों को धन दोगुना करने का लालच देकर हजारों निवेशकों से करोड़ों रूपये जमा कराये थे।
नीलामी से 70 से 75 करोड़ रुपए मिल सकते
पॉलिसी मैच्योर होने के बाद भी निवेशकों को उनकी राशि वापस नहीं की गई। कंपनी के डायरेक्टर कारोबार बंद कर फरार हो गए, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई और उनकी गिरफ्तारी हुई। न्यायालय ने कंपनी की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए थे और जिला न्यायालय नीलामी की अनुमति भी दे चुका है। कंपनी पर निवेशकों की देनदारी बहुत अधिक है और हजारों आवेदन वर्षों से लंबित हैं। निवेशक 2011 से अपनी रकम वापसी का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन का अनुमान है कि संपत्तियों की नीलामी से 70 से 75 करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि आयकर और ईपीएफओ के 36 करोड़ रुपए के बकाये के समायोजन के बाद निवेशकों को भुगतान करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इस मामले में अपर कलेक्टर सी.बी. प्रसाद का कहना है कि केएमजे की संपत्तियों की नीलामी प्रस्तावित थी, लेकिन एसआईआर के चलते यह प्रक्रिया रुक गई। जनवरी–फरवरी में नीलामी की सूचना दोबारा जारी की जाएगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हिट एंड रन से बाइक सवार की मौत, पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे

ग्वालियर. ग्वालियर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय युवक राधेश्याम यादव की मौत हो गई। यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 4:15 बजे हुई। मृतक युवक राधेश्याम यादव अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार
मृतक राधेश्याम यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र स्थित खिरिया गांव का रहने वाला था। वही टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए घटनास्थल और रोड पर स्थित होटल,ढाबे और पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे अज्ञात वाहन की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

फूड प्वॉइजनिंग से बीमार मरीजों से प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य की जानकारी ली

ग्वालियर. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 2 दिवसीय दौरे पर बुधवार को ग्वालियर पहुंचते ही वह सबसे पहले जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचे। जहां खजुराहों के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हुए मरीजों का उपचार चल रहा है। तुलसी सिलावट ने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हाल जाना और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली।इस मौके पर भाजपा नेता आशीष राठौड़ भी साथ थे। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।
इसके प्रभारी मंत्री ग्वालियर व्यापार मेला ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक चलने ग्वालियर मेला की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों से चर्चा कर उन्होंने उद्घाटन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट के फैसले से एडहॉक सेवा भी होगी पेंशन के दायरे में, एमपी के एक से अधिक कर्मचारियों को मिली राहत

जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ा निर्णय सुनाते हुए कहा है कि एडहॉक (तदर्थ) अवधि में की गयी सेवा भी पेंशन और रिटायरमेंट लाभों के लिये मान्य होंगी।
न्यायमूर्ति दीपक खोत की बेंच ने प्रो. अरूण प्रकाश बुखारिया की याचिका स्वीकार करते हुए एडहॉक सेवा में दिखाये गये 2-3 दिन के कृत्रिम ब्रेक (ऐसा समय जिसमें कर्मचारी लगातार काम पर नहीं था) को सेवा में व्यवधान मानने से मना कर दिया। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि 1977 से लेकर 2009 तक उनकी पूरी सेवा अवधि को लगातार मानकर पेंशन दी जाये और फैसले से प्रदेश से एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलने का अनुमान है।
तदर्थ यानी कि एडहॉक सेवा
अस्थाई नियुक्ति है। किसी पद को तत्काल भरने के लिये है जब तक नियमित नियुक्ति न हो।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पूर्व कांग्रेस विधायक की फैक्ट्रियों पर आयकर छापा, 30 गाड़ियों में पहुंचे इंदौर-ग्वालियर से अफसर

छतरपुर. पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया की दो फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्‌टी फैक्ट्री पर अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी पूर्व में दर्ज अवैध उत्खनन और इससे जुड़े जुर्माना मामलों की जांच के तहत की गई है।

आयकर विभाग की टीम शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से फैक्ट्रियों तक पहुंची। - Dainik Bhaskar
30 इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं
बुधवार सुबह इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीमें करीब 30 इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। अंदर घुसते ही दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान न तो किसी बाहरी आदमी को प्रवेश दिया गया, न ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की परमिशन मिली। बता दें कि तीन दिन पहले ही चतुर्वेदी की बेटी की शादी कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के बेटे सचिन के साथ हुई थी। ऋषिकेश में हुई इस शादी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत कई राजनेता और अफसर भी शामिल हुए थे।

आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से पहुंचीं टीम
आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। स्टिकर पर अंकित संग स्वामी लिखा था। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने चतुर्वेदी और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब से लंबी पूछताछ की। स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े सवाल-जवाब किए।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

न्यायालय के निर्देश पर हटाया अतिक्रमण

ग्वालियर – नगर निगम की भवन शाखा द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में वार्ड 45 स्थित दाल बाजार क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
भवन अधिकारी ग्वालियर पूर्व विधानसभा ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा वार्ड 45 दाल बाजार स्थित प्यारे लाल का बाडा क्षेत्र में स्नेहलता अग्रवाल पत्नी रमेश चन्द्र अग्रवाल, गिर्राज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कविता गर्ग द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे।
बुधवार को मदाखलत अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सिटी प्लानर महेन्द्र अग्रवाल, मदाखलत अधिकारी सतेन्द्र भदौरिया, भवन निरीक्षक कृतिका विश्वकर्मा एवं मदाखलत अमला उपस्थित रहा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जबलपुर-ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित होंगे,राजमार्गों का घनत्व बढ़ाने के निर्देश

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अधोसंरचना विकास को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और आसपास के इलाकों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाए, ताकि सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर के करीब पहुंच सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
सीएम ने शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी बनाने में लोक निर्माण विभाग को शामिल करने की बात कही और निर्देश दिया कि ग्रामीण, शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों को समान रूप से विकास का लाभ मिले, इस आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने सूरत के डायमंड पार्क की तर्ज पर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट से भवन निर्माण करने को कहा, ताकि ऊर्जा, बिजली और पानी की बचत हो सके।
स्थानीय सुझावों को शामिल करें
मुख्यमंत्री ने विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर राजमार्ग घनत्व बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा और स्थानीय सुझावों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सतत संधारण, ग्रीनरी, प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी मार्कर्स मानक अनुसार किए जाएं। साथ ही भवन निर्माण में वास्तु-विज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग पर जोर देते हुए ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।