Newsमप्र छत्तीसगढ़

UP सहित 6 राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समय-सीमा, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

नयी दिल्ली. चुनाव आयोग (ईसीआई) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (एसआईआर) 2026 के तहत दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख को 6 राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों में बढ़ दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह फैसला विभिन्न राज्यों में प्राप्त आवेदनों की संख्या और तकनीकी/प्रशासनिक कारणों को देखते हुए लिया है।
तमिलनाडु और गुजरात में एसआईआर फॉर्म जमा कराने की समय सीमा 14 दिसम्बर 2025 रविवार थी। जिसे आयोग ने बढ़कर इन दोनों प्रदेशों में अब 19 दिसम्बर 225 तक कर दिया है। इसका मतलब है कि इन प्रदेशों के हितधारकों को आवश्यक डॉक्यूपमेंट तैयार करने और जमा कराने के लिये 5 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और अंडमान और निकोबार के लिये अंतिम तिथि 18 दिसम्बर 2025 गुरूवार से बढ़ाकर 23 दिसम्बर 2025 मंगलवार कर दी है। वहीं यूपी में एसआईआर की अंतिम तिथि 26 से बढ़कर 31 दिसम्बर 2025 बुधवार कर दी गयी है। चुनाव आयोग ने इन सभी राज्यों के नागरिकों से अपील है कि वह बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठाते हुए शीघ्र अपना काम पूरा कर लें।
30 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं दावे और आपत्तियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार, 26 दिसम्बर, 2025 तक गणना अवधि निर्धारित की गई है।  उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन अब 31 दिसंबर, 2025 को होगा । दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 दिसंबर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है।  31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *