जबलपुर-ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित होंगे,राजमार्गों का घनत्व बढ़ाने के निर्देश
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अधोसंरचना विकास को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और आसपास के इलाकों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाए, ताकि सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर के करीब पहुंच सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
सीएम ने शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी बनाने में लोक निर्माण विभाग को शामिल करने की बात कही और निर्देश दिया कि ग्रामीण, शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों को समान रूप से विकास का लाभ मिले, इस आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने सूरत के डायमंड पार्क की तर्ज पर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट से भवन निर्माण करने को कहा, ताकि ऊर्जा, बिजली और पानी की बचत हो सके।
स्थानीय सुझावों को शामिल करें
मुख्यमंत्री ने विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर राजमार्ग घनत्व बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा और स्थानीय सुझावों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सतत संधारण, ग्रीनरी, प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी मार्कर्स मानक अनुसार किए जाएं। साथ ही भवन निर्माण में वास्तु-विज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग पर जोर देते हुए ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

