ग्वालियर शहर के विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये ग्रोथ चार्ट बनाएँ
ग्वालियर – शहर के सुनियोजित विकास के लिये मंजूर हुए सभी बड़े-बड़े विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये कार्यवार ग्रोथ चार्ट तैयार करें। ग्वालियर में वर्तमान में लगभग 10 – 12 हजार करोड़ रुपए लागत की बड़ी-बड़ी विकास परियोजनायें निर्माणाधीन हैं। इनके पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी। बैठक में एलीवेटेड रोड के दोनों चरण, चंबल परियोजना सहित शहर के अन्य पेयजल प्रोजेक्ट, आगरा-ग्वालियर सिक्सलेन एक्सप्रेसवे, वेस्टर्न बायपास, अम्बेडकर धाम, मल्टीलेवल पार्किंग महाराज बाड़ा, हजार बिस्तर अस्पताल अंडरपास एवं सीवरेज प्रोजेक्ट सहित शहर के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
खास बातें एवं निर्देश
एलीवेटेड रोड के दोनों चरण में भू-अर्जन की कार्रवाई अंतिम चरण में । पहले चरण का काम नवम्बर 2026 तक व दूसरे चरण का काम नवम्बर 2027 तक होगा पूर्ण ।
वेस्टर्न बायपास का काम शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जनवरी माह में शुरू हो जायेगा काम ।
जौरासी में निर्माणाधीन अम्बेडकर धाम का काम तेजी से जारी । काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश । दोनों चरण के काम जून 2027 तक होंगे पूरे।
आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ग्वालियर से आगरा की 35 किलोमीटर दूरी कम होगी। भू-अर्जन के 238 करोड़ में से 117 करोड़ रुपए वितरित ।
महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के निचले तल में जल भराव की समस्या के निदान के लिये तकनीकी विशेषज्ञों की राय लेने के निर्देश ।
चंबल प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने पर जोर ।
शहर के 61 से 66 वार्ड की 950 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट व वार्ड-1 से 60 के लिये एक हजार करोड़ के पेयजल योजना की डीपीआर अगले शुक्रवार तक भोपाल भेजने के निर्देश।
महाराज बाड़ा पर शासकीय मुद्रणालय में औद्योगिक संग्रहालय का काम मौजूदा माह में होगा पूर्ण।
शहर की ड्रेनेज व सीवेज समस्या से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिये कार्यवार लाल-पीले-हरे चार्ट तैयार करें।
भिण्ड रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार मौजूदा माह में पूर्ण कराया जाए।
अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्लानिंग करें।

