Newsमप्र छत्तीसगढ़

84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप- एससीआर सिकंदराबाद का सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी पर कब्जा

हॉकी प्रतियोगिता का समापन
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब एससीआर सिकंदराबाद की टीम ने 3-1 से अपने नाम किया। पुरुस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के जलसंसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं महापौर डॉ शोभा सिकरवार एवं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम एससीआर सिकंदराबाद को 5 लाख की राशि व ट्रॉफी एवं उपविजेता एनसीआर प्रयागराज का 3 लाख राशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए।
रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की गई 09 दिवसीय 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्यअतिथि के रुप में प्रदेश के जलसंसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में नेताप्रतिपक्ष हरिपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, लेखा समिति अध्यक्ष अनिल सांखला, एमआईसी सदस्य गायत्री मंडेलिया, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय उपस्थित रहे।
महापौर ने आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी तथा कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न खेलों में ग्वालियर के प्रतिभाभान खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे हैं, यह हमसभी के लिए गौरव की बात है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर हमेशा खेलों को बढावा देता है और निरंतर हम अच्छे आयोजन कराने के लिए तत्पर रहते हैं। सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता एक अच्छा टूर्नामेंट है और हम इसे बेहतर तरीके से आयोजित कर सके इसके लिए हम सभी के आभारी हैं।
संघर्षपूर्ण मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद ने मारी बाजी
नगर निगम द्वारा आयोजित 84वी अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का फायनल मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद नें एनसीआर प्रयागराज को 3-1 से हराकर सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता पर कब्जा किया। फायनल मुकाबला एससीआर सिकंदराबाद एवं एनसीआर प्रयागराज की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एससीआर सिकंदराबाद की तरफ से प्रताप ने दो और मनीष ने एक गोल किया तथा एनसीआर की तरफ से परमवीर ने एकमात्र गोल किया। एससीआर की तरफ से प्रताप को मैन ऑफ दा टूर्नामेंट चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *