LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 6 लाख पेड़ों की कटाई पर हंगामा, कांग्रेस बोली-प्रशासन अडाणी के पक्ष में

सिंगरौली. सिंगरौली जिले के बासी बेरदहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही कथित पेड़ कटाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध बुधवार को देखने को मिला। घिरौली गांव के पास दो घंटे तक सड़क पर चले धरने के बाद शाम करीब 4:30 बजे प्रशासन ने जीतू पटवारी, ओंकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह और नेहा कावरे को एक कार से मौके पर जंगल की ओर भेजा। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस के वाहन चल रहे हैं और पूरी आवाजाही पुलिस निगरानी में हो रही है।


जांच टीम को पहले रोका गया, सड़क पर बैठा विपक्ष
कांग्रेस की 12 सदस्यीय जांच टीम सुबह सिंगरौली पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने टीम को बासी बेरदहा जाने से पहले ही घिरौली गांव के पास रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। मौके पर करीब 200 से ज्यादा कांग्रेसी मौजूद रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

कांग्रेस की टीम आदिवासी परिवारों से मिलने और जंगल की स्थिति देखने की मांग कर रही थी।
उमंग सिंघार और विक्रांत भूरिया बाइक से जंगल पहुंचे
पुलिस की रोक के बावजूद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सांसद विक्रांत भूरिया बाइक से जंगल की ओर निकल गए और कटाई स्थल तक पहुंचने में सफल रहे। वहीं सड़क पर रुके नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया।
पटवारी का आरोप- प्रशासन अडाणी के पक्ष में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सब कुछ नियमों के तहत हो रहा है तो जांच टीम को जंगल देखने और आदिवासी परिवारों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार और अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिला प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *