LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पूर्व कांग्रेस विधायक की फैक्ट्रियों पर आयकर छापा, 30 गाड़ियों में पहुंचे इंदौर-ग्वालियर से अफसर

छतरपुर. पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया की दो फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्‌टी फैक्ट्री पर अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी पूर्व में दर्ज अवैध उत्खनन और इससे जुड़े जुर्माना मामलों की जांच के तहत की गई है।

आयकर विभाग की टीम शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से फैक्ट्रियों तक पहुंची। - Dainik Bhaskar
30 इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं
बुधवार सुबह इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीमें करीब 30 इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। अंदर घुसते ही दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान न तो किसी बाहरी आदमी को प्रवेश दिया गया, न ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की परमिशन मिली। बता दें कि तीन दिन पहले ही चतुर्वेदी की बेटी की शादी कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के बेटे सचिन के साथ हुई थी। ऋषिकेश में हुई इस शादी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत कई राजनेता और अफसर भी शामिल हुए थे।

आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से पहुंचीं टीम
आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। स्टिकर पर अंकित संग स्वामी लिखा था। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने चतुर्वेदी और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब से लंबी पूछताछ की। स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े सवाल-जवाब किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *