ग्वालियर में हिट एंड रन से बाइक सवार की मौत, पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे
ग्वालियर. ग्वालियर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय युवक राधेश्याम यादव की मौत हो गई। यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 4:15 बजे हुई। मृतक युवक राधेश्याम यादव अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार
मृतक राधेश्याम यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र स्थित खिरिया गांव का रहने वाला था। वही टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए घटनास्थल और रोड पर स्थित होटल,ढाबे और पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे अज्ञात वाहन की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।

